MJPRU Exam 2020: रुहेलखंड यूनिवर्सिटी ने परीक्षाओं के प्रश्न पत्रों में किए गए ये खास बदलाव

बरेली: कोरोना महामारी (Corona Epidemic)का परीक्षाओं पर विशेष प्रभाव पड़ा है। रुहेलखंड यूनिवर्सिटी की 20 अगस्त से होने वाली मुख्य परीक्षाओं (Exams) के प्रश्नपत्र के प्रारूप (Question paper Format) में खास बदलाव किया गया है। यह पहले ही तय हो चुका था कि परीक्षा का समय तीन घंटे की बजाय दो घंटे किया जाएगा। समय
 | 
MJPRU Exam 2020: रुहेलखंड यूनिवर्सिटी ने परीक्षाओं के प्रश्न पत्रों में किए गए ये खास बदलाव

बरेली: कोरोना महामारी (Corona Epidemic)का परीक्षाओं पर विशेष प्रभाव पड़ा है। रुहेलखंड यूनिवर्सिटी की 20 अगस्त से होने वाली मुख्य परीक्षाओं (Exams) के प्रश्नपत्र के प्रारूप (Question paper Format) में खास बदलाव किया गया है। यह पहले ही तय हो चुका था कि परीक्षा का समय तीन घंटे की बजाय दो घंटे किया जाएगा।

MJPRU Exam 2020: रुहेलखंड यूनिवर्सिटी ने परीक्षाओं के प्रश्न पत्रों में किए गए ये खास बदलावसमय को ध्यान में रखते हुए यूनिवर्सिटी ने स्नातक और परास्नातक अंतिम वर्ष (Last Year) की प्रत्येक विषय के प्रश्नपत्र को छोटा कर दिया है। जहां पहले विद्यार्थियों को पांच दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों के जवाब लिखने होते थ, वहीं अब सिर्फ तीन प्रश्नों के उत्तर ही लिखने होंगे, ऐसे ही अन्य खंडों में भी बदलाव किए गए हैं। विश्वविद्यालय का कहना है कि परीक्षा तीन पालियों में कराई जाएंगी। प्रत्येक परीक्षा के बाद कमरे को सैनिटाइज (Sanitize) करने के लिए भी एक घंटा चाहिए होगा। ऐसी स्थिति में परीक्षा का समय तीन घंटे की वजह दो घंटे होगा।

http://www.narayan98.co.in/

MJPRU Exam 2020: रुहेलखंड यूनिवर्सिटी ने परीक्षाओं के प्रश्न पत्रों में किए गए ये खास बदलाव

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8