MJPRU EXAM 2020: रुहेलखंड यूनिवर्सिटी इस तारीख के बाद कराएंगा फाइनल ईयर की परीक्षाएं

बरेली: यूजीसी से गाइडलाइंस (UGC Guidelines) आने के बाद राज्य विश्वविद्यालयों (State Universities) को अंतिम वर्ष की परीक्षाएं (Final Year Exams) करानी होंगी। गुरुवार को आए शासनादेश के बाद रूहेलखंड यूनिवर्सिटी प्रशासन (Rohilkhand University Administration) भी अंतिम वर्ष एवं अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं 15 अगस्त के बाद कराने की सोच रहा है। कुलपति अगले हफ्ते
 | 
MJPRU EXAM 2020: रुहेलखंड यूनिवर्सिटी इस तारीख के बाद कराएंगा फाइनल ईयर की परीक्षाएं

बरेली: यूजीसी से गाइडलाइंस (UGC Guidelines) आने के बाद राज्य विश्वविद्यालयों (State Universities) को अंतिम वर्ष की परीक्षाएं (Final Year Exams) करानी होंगी। गुरुवार को आए शासनादेश के बाद रूहेलखंड यूनिवर्सिटी प्रशासन (Rohilkhand University Administration) भी अंतिम वर्ष एवं अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं 15 अगस्त के बाद कराने की सोच रहा है। कुलपति अगले हफ्ते ही परीक्षा नियंत्रक (Examination Controller) के साथ बैठक करके शेड्यूल तय करेंगे।
MJPRU EXAM 2020: रुहेलखंड यूनिवर्सिटी इस तारीख के बाद कराएंगा फाइनल ईयर की परीक्षाएंरूहेलखंड यूनिवर्सिटी व उससे संबंधित 548 महाविद्यालयों की परीक्षाएं फरवरी में शुरू हुई थी, लेकिन कोरोना महामारी (Corona Epidemic)के कारण बची हुई परीक्षाओं को रद्द (Cancel) कर दिया गया था। यूजीसी ने फाइनल ईयर की परीक्षाओं को 30 सितंबर तक कराने को कहा है और बाकी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है।

http://www.narayan98.co.in/

MJPRU EXAM 2020: रुहेलखंड यूनिवर्सिटी इस तारीख के बाद कराएंगा फाइनल ईयर की परीक्षाएं

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8