MJPRU Exam 2020: ऐसे होंगी रेगुलर और प्राइवेट विद्यार्थियों की परीक्षाएं, ये दो चीजें लेकर आना होगा अनिवार्य

बरेली: रुहेलखंड यूनिवर्सिटी प्रशासन (Rohilkhand University administration) 20 अगस्त से अंतिम वर्ष की परीक्षाएं (Last Year Exams) शुरू कराने जा रहा है। कोरोना महामारी (Corona Epidemic) को देखते हुए परीक्षाओं में भीड़ हो इसके लिए तय किया गया है कि हिंदी, अंग्रेजी, समाजशास्त्र जैसे विषयों में रेगुलर और प्राइवेट विद्यार्थियों (Regular and Private Students) की
 | 
MJPRU Exam 2020: ऐसे होंगी रेगुलर और प्राइवेट विद्यार्थियों की परीक्षाएं, ये दो चीजें लेकर आना होगा अनिवार्य

बरेली: रुहेलखंड यूनिवर्सिटी प्रशासन (Rohilkhand University administration) 20 अगस्त से अंतिम वर्ष की परीक्षाएं (Last Year Exams) शुरू कराने जा रहा है। कोरोना महामारी (Corona Epidemic) को देखते हुए परीक्षाओं में भीड़ हो इसके लिए तय किया गया है कि हिंदी, अंग्रेजी, समाजशास्त्र जैसे विषयों में रेगुलर और प्राइवेट विद्यार्थियों (Regular and Private Students) की परीक्षाएं अलग-अलग दिन कराई जाएंगी। प्रश्न पत्र भी अलग होंगे।
MJPRU Exam 2020: ऐसे होंगी रेगुलर और प्राइवेट विद्यार्थियों की परीक्षाएं, ये दो चीजें लेकर आना होगा अनिवार्यपरीक्षा समिति (Examination Committee) में प्रस्ताव मंजूर कराने के बाद शेड्यूल (Schedule) जारी कर दिया जाएगा। परीक्षार्थियों को मास्क (Mask) पहनकर और सैनिटाइजर (Sanitizer) लेकर आना अनिवार्य होगा। स्क्रीनिंग की व्यवस्था कॉलेज को करनी होगी। स्नातक और परास्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षाएं तीन घंटे की जगह दो घंटे प्रति पाली होंगी। समय कम करने के कारण प्रश्न पत्र में भी बदलाव किया गया है।

http://www.narayan98.co.in/

MJPRU Exam 2020: ऐसे होंगी रेगुलर और प्राइवेट विद्यार्थियों की परीक्षाएं, ये दो चीजें लेकर आना होगा अनिवार्य

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8