MJPRU EXAM: जानें कब से होंगी रुहेलखंड विश्वविद्यालय की शेष परीक्षाएं, दो जून को खुलेगा विवि

रुहेलखंड विश्वविद्यालय की शेष मुख्य परीक्षाएं (Main exams) जुलाई में कराई जाएंगी। अब तक लॉकडाउन में शिक्षण संस्थान ना खुलने के कारण विश्वविद्यालय ने परीक्षाएं जुलाई में कराने का फैसला किया है। विश्वविद्यालय दो जून को खुलेगा। इस दौरान परीक्षा को लेकर परीक्षा नियंत्रक मीटिंग (Exam controller meeting) बुलाई जाएगी। जिसमें संभावित परीक्षा कार्यक्रम तय
 | 
MJPRU EXAM: जानें कब से होंगी रुहेलखंड विश्वविद्यालय की शेष परीक्षाएं, दो जून को खुलेगा विवि

रुहेलखंड विश्वविद्यालय की शेष मुख्य परीक्षाएं (Main exams) जुलाई में कराई जाएंगी। अब तक लॉकडाउन में शिक्षण संस्थान ना खुलने के कारण विश्वविद्यालय ने परीक्षाएं जुलाई में कराने का फैसला किया है। विश्वविद्यालय दो जून को खुलेगा। इस दौरान परीक्षा को लेकर परीक्षा नियंत्रक मीटिंग (Exam controller meeting) बुलाई जाएगी। जिसमें संभावित परीक्षा कार्यक्रम तय किया जाएगा। 
MJPRU EXAM: जानें कब से होंगी रुहेलखंड विश्वविद्यालय की शेष परीक्षाएं, दो जून को खुलेगा विवि
परीक्षा नियंत्रक डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि लॉकडाउन-5 (Lockdown -5) के बाद अब जून में परीक्षा कराना संभव नहीं है। जुलाई में ही परीक्षाएं होंगी। उन्होंने बताया कि संभावित परीक्षा कार्यक्रम तैयार कर शासन को भेजा जाएगा। कोरोना संक्रमण (Corona infection) को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन परीक्षा कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पूरा ध्यान रखेगा। परीक्षा किस तरह कराई जाएगी इसका प्रारूप क्या होगा, दो-तीन दिन में विश्वविद्यालय इसकी तैयारी कर लेगा।