MJPRU: रुहेलखंड यूनिवर्सिटी में नए सत्र से इस नए तरीके से पढ़ेगे विद्यार्थी

बरेली: रुहेलखंड यूनिवर्सिटी (Rohilkhand University) नए सत्र से विद्यार्थियों को ऑनलाइन लाइव क्लास (Online Live Class) की सुविधा देने जा रहा है। इसके लिए क्लास का टाइम टेबल तय किया जाएगा। जिस शिक्षक और विषय की क्लास होगी यूनिवर्सिटी के पोर्टल (Portal) पर उसका नाम और लिंक दिया जाएगा। लिंक (Link) पर क्लिक करते ही
 | 
MJPRU: रुहेलखंड यूनिवर्सिटी में नए सत्र से इस नए तरीके से पढ़ेगे विद्यार्थी

बरेली: रुहेलखंड यूनिवर्सिटी (Rohilkhand University) नए सत्र से विद्यार्थियों को ऑनलाइन लाइव क्लास (Online Live Class) की सुविधा देने जा रहा है। इसके लिए क्लास का टाइम टेबल तय किया जाएगा। जिस शिक्षक और विषय की क्लास होगी यूनिवर्सिटी के पोर्टल (Portal) पर उसका नाम और लिंक दिया जाएगा। लिंक (Link) पर क्लिक करते ही छात्र लाइव क्लास में शामिल हो सकेंगे। इसी के साथ ही यूट्यूब पर रिकॉर्डिंग लेक्चर (Recorded Lecture) की सुविधा पहले जैसे ही रहेगी।

MJPRU: रुहेलखंड यूनिवर्सिटी में नए सत्र से इस नए तरीके से पढ़ेगे विद्यार्थी

ई-कंटेंट कमेटी (E-Content Committee) की गुरुवार को हुई ऑनलाइन बैठक में इस पर सहमति बनी है। इस सुविधा से कैंपस के साथ-साथ यूनिवर्सिटी से संबंधित कॉलेजों के विद्यार्थियों का भी फायदा होगा। यूनिवर्सिटी में चार वर्चुअल क्लासेस (virtual classes) के साथ-साथ सभी विभागों में दो-दो स्मार्ट क्लासरूम (Smart classroom) भी हैं। जिसमें शिक्षकों को लेक्चर रिकॉर्ड करने की सुविधा दी जाएगी। साथ ही विद्यार्थियों को ऑनलाइन प्रैक्टिकल (Online Practical) की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।

http://www.narayan98.co.in/

MJPRU: रुहेलखंड यूनिवर्सिटी में नए सत्र से इस नए तरीके से पढ़ेगे विद्यार्थी

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8