MJPRU: रुहेलखंड यूनिवर्सिटी फिर शुरू कर रहा है एमफार्मा, इन विषयों की होगी पढ़ाई

बरेली: रुहेलखंड यूनिवर्सिटी (Rohilkhand University) के फार्मेसी विभाग को एमफार्मा (M Pharma) पाठ्यक्रम दोबारा शुरू करने की अनुमति मिल गई है। इससे समय से लंबे समय से एमफार्मा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को बड़ी राहत मिली है। यूनिवर्सिटी ने शैक्षणिक सत्र 2020-21 फार्मास्युटिकल, फार्मास्यूटिक्स, फार्मोकोलॉजी पाठ्यक्रम शुरू होने की अधिसूचना जारी कर दी है।
 | 
MJPRU: रुहेलखंड यूनिवर्सिटी फिर शुरू कर रहा है एमफार्मा, इन विषयों की होगी पढ़ाई

बरेली: रुहेलखंड यूनिवर्सिटी (Rohilkhand University) के फार्मेसी विभाग को एमफार्मा (M Pharma) पाठ्यक्रम दोबारा शुरू करने की अनुमति मिल गई है। इससे समय से लंबे समय से एमफार्मा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को बड़ी राहत मिली है। यूनिवर्सिटी ने शैक्षणिक सत्र 2020-21 फार्मास्युटिकल, फार्मास्यूटिक्स, फार्मोकोलॉजी पाठ्यक्रम शुरू होने की अधिसूचना जारी कर दी है।

MJPRU: रुहेलखंड यूनिवर्सिटी फिर शुरू कर रहा है एमफार्मा, इन विषयों की होगी पढ़ाईफार्मेसी विभाग (Pharmacy Department) अभी तक बीफार्मा की पढ़ाई करा रहा था। यूनिवर्सिटी पिछले काफी समय से एमफार्मा की अनुमति लेने के लिए प्रयास कर रही थी। फार्मेसी विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉ. शशि भूषण तिवारी ने बताया कि इस पाठ्यक्रम के प्रत्येक विषय में अभी नौ-नौ छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा। इसका विस्तृत विवरण यूनिवर्सिटी की वेबसाइट (University Website) पर अपलोड कर दिया गया है।

http://www.narayan98.co.in/

MJPRU: रुहेलखंड यूनिवर्सिटी फिर शुरू कर रहा है एमफार्मा, इन विषयों की होगी पढ़ाई
https://youtu.be/yEWmOfXJRX8