MJPRU: रुहेलखंड यूनिवर्सिटी ने नौकरियों में बाधा बन रहे इस शब्द को छह पाठ्यक्रमों से किया अलग, छात्रों को दी जाएगी संशोधित मार्कशीट व डिग्री

बरेली: रुहेलखंड यूनिवर्सिटी (Rohilkhand University) ने सरकारी नौकरियों में बाधा बन रहे अप्लाइड (Applied) शब्द को हटा दिया है। जो छात्र पास हो चुके है, उनसे पुरानी मार्कशीट को लेकर उन्हें संशोधित मार्कशीट (Revised Marksheet) दी जाएगी। इस नई मार्कशीट में अप्लाइड शब्द का इस्तेमाल नहीं होगा। पिछले काफी सालों से अप्लाइड फिजिक्स, अप्लाइड केमिस्ट्री,
 | 
MJPRU: रुहेलखंड यूनिवर्सिटी ने नौकरियों में बाधा बन रहे इस शब्द को छह पाठ्यक्रमों से किया अलग, छात्रों को दी जाएगी संशोधित मार्कशीट व डिग्री

बरेली: रुहेलखंड यूनिवर्सिटी (Rohilkhand University) ने सरकारी नौकरियों में बाधा बन रहे अप्लाइड (Applied) शब्द को हटा दिया है। जो छात्र पास हो चुके है, उनसे पुरानी मार्कशीट को लेकर उन्हें संशोधित मार्कशीट (Revised Marksheet) दी जाएगी। इस नई मार्कशीट में अप्लाइड शब्द का इस्तेमाल नहीं होगा।
MJPRU: रुहेलखंड यूनिवर्सिटी ने नौकरियों में बाधा बन रहे इस शब्द को छह पाठ्यक्रमों से किया अलग, छात्रों को दी जाएगी संशोधित मार्कशीट व डिग्रीपिछले काफी सालों से अप्लाइड फिजिक्स, अप्लाइड केमिस्ट्री, अप्लाइड मैथमेटिक्स सहित छह कोर्स यूनिवर्सिटी में चल रहे हैं। इन सभी की मार्कशीट में अप्लाइड शब्द लिखे होने के कारण छात्रों को नौकरी (Job) पाने में दिक्कत आ रही थी। जिसको लेकर छात्रों के विरोध के बाद यूनिवर्सिटी ने एक समिति (Committee) का गठन कर तथ्यों का परीक्षण कर राज्यपाल से इसकी अनुमति मांगी थी। राज्यपाल (Governor) ने परिनियामावली किए गए संशोधन को मान लिया है।

https://www.narayan98.co.in/

MJPRU: रुहेलखंड यूनिवर्सिटी ने नौकरियों में बाधा बन रहे इस शब्द को छह पाठ्यक्रमों से किया अलग, छात्रों को दी जाएगी संशोधित मार्कशीट व डिग्री

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8

समिति ने यह भी संस्तुति की थी कि इन सभी पाठ्यक्रम में शामिल होने वाले सभीविषयों को समाहित किया जाएगा। और सभी छात्रों से पुरानी मार्कशीट और डिग्री लेकर उसमें से अप्लाइड शब्द हटाकर नई मार्कशीट और डिग्री दी जाएगी। जब तक कार्यपरिषद की बैठक नहीं होती तब तक ऐसे छात्र जिनको इंटरव्यू या लिखित परीक्षा देनी है। उन्हें एक्विलेंस सर्टिफिकेट दिया जाएगा, जिससे उनकी तत्काल समस्या दूर हो सके।