MJPRU: पूरी हुई अंतिम वर्ष की परीक्षाओं की तैयारी, परीक्षा केंद्रों पर आज लगाया जाएगा सीटिंग प्लान

बरेली: रुहेलखंड यूनिवर्सिटी (Rohilkhand University) की एक सितंबर से स्नातक और परास्नातक की अंतिम वर्ष की परीक्षाएं (Last Year Exams) शुरू होने जा रही हैं। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने परीक्षाओं की तैयारियां पूरी कर ली है। बरेली-मुरादाबाद मंडल के नौ जिलों में 325 परीक्षा केंद्र (Exam Centre) बनाए गए हैं। सोमवार को इन सभी परीक्षा केंद्रों
 | 
MJPRU: पूरी हुई अंतिम वर्ष की परीक्षाओं की तैयारी, परीक्षा केंद्रों पर आज लगाया जाएगा सीटिंग प्लान

बरेली: रुहेलखंड यूनिवर्सिटी (Rohilkhand University) की एक सितंबर से स्नातक और परास्नातक की अंतिम वर्ष की परीक्षाएं (Last Year Exams) शुरू होने जा रही हैं। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने परीक्षाओं की तैयारियां पूरी कर ली है। बरेली-मुरादाबाद मंडल के नौ जिलों में 325 परीक्षा केंद्र (Exam Centre) बनाए गए हैं। सोमवार को इन सभी परीक्षा केंद्रों पर सीटिंग प्लान (Seating Plan) लगाया जाएगा। प्रोफेशनल कोर्स समेत लगभग 2.20 लाख विद्यार्थी फाइनल ईयर की परीक्षा देंगे।

MJPRU: पूरी हुई अंतिम वर्ष की परीक्षाओं की तैयारी, परीक्षा केंद्रों पर आज लगाया जाएगा सीटिंग प्लानपरीक्षा तीन पालियों (Shift) में कराई जाएंगी। पहले पाली सुबह 7 बजे से 9 बजे तक, दूसरी पाली सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक और तीसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3 से 5 बजे तक होगी। सभी पेपर दो घंटे के होंगे। परीक्षा के बीच में दो घंटे का रेस्ट रखा जाएगा, ताकि दो घंटे में केंद्र को दोबारा सैनिटाइज (Sanitize) कराके विद्यार्थियों की एंट्री करा सकें। सभी केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) की चुनौती बनी रहेगी, क्योंकि कई कॉलेजों को मुख्य परीक्षाओं के साथ-साथ प्रोफेशनल परीक्षाओं का भी केंद्र बनाया गया है।

http://www.narayan98.co.in/

MJPRU: पूरी हुई अंतिम वर्ष की परीक्षाओं की तैयारी, परीक्षा केंद्रों पर आज लगाया जाएगा सीटिंग प्लान

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8