देहरादून- पिथौरागढ़ के हिमांशु की फिरकी में फंसा मिजोरम, एक पारी व 67 रनों से जीता उत्तराखंड

देहरादून-न्यूज टुडे नेटवर्क- देहरादून में चल रहे सीके नायडू ट्राफी में उत्तराखंड की अंडर-23 की टीम ने मिजोरम को कड़ी टक्कर दी। उत्तराखंड की ओर से स्पिन के जादूगर हिमांशु बिष्ट ने पांच विकेट लेकर मिजोरम को धराशायी कर दिया। हिमांशु बिष्ट पिथौरागढ़ के रहने वाले है। उनकी स्पिन गेंदबाजी की बदौलत उत्तराखंड ने सीके
 | 
देहरादून- पिथौरागढ़ के हिमांशु की फिरकी में फंसा मिजोरम, एक पारी व 67 रनों से जीता उत्तराखंड

देहरादून-न्यूज टुडे नेटवर्क- देहरादून में चल रहे सीके नायडू ट्राफी में उत्तराखंड की अंडर-23 की टीम ने मिजोरम को कड़ी टक्कर दी। उत्तराखंड की ओर से स्पिन के जादूगर हिमांशु बिष्ट ने पांच विकेट लेकर मिजोरम को धराशायी कर दिया। हिमांशु बिष्ट पिथौरागढ़ के रहने वाले है। उनकी स्पिन गेंदबाजी की बदौलत उत्तराखंड ने सीके नायडू ट्राफी में मिजोरम को एक पारी और 67 रनों से हरा दिया। यह मैच देहरादून के अभिमन्यु क्रिकेट एकाडेमी में खेला गया। मिजोरम ने पहली बार में दस विकेट में 197 रन बनाये जबकि जवाब मेंं उत्तराखंड की टीम ने 433 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। दूसरी पारी में खेलते हुए मिजोरम की टीम 169 रनों पर ढेर हो गई और उत्तराखंड ने मैच जीत लिया।

देहरादून- पिथौरागढ़ के हिमांशु की फिरकी में फंसा मिजोरम, एक पारी व 67 रनों से जीता उत्तराखंड

मैच के हीरो बने हिमांशु

मैच के हीरो रहे पिथौरागढ़ के हिमांशु बिष्ट ने 15.4 ओवरों में 44 रन देकर पांच खिलाडिय़ों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। उत्तराखंड की जीत में हिमांशु की फिरकी गेंदबाजी का का अहम योगदान रहा है। जिसके चलते मिजोरम एक पारी और 67 रनों से हार गया। हिमांशु बिष्ट पिथौरागढ़ की कनालीछिना डूंगरी के रहने वाले है। उनके पिता का ले. उमेश सिंह है। हिमांशु ने पहली पारी में भी चार विकेट चटकाये थे।