Mission Salute: कोरोना वॉरियर्स के सम्मान के लिए मंगल ग्रह पर जाएगा NASA का अगला रोवर

दुनिया भर में कोरोना वायरस (Corona virus) की वजह से लोग परेशान हो गए हैं। कई लोग इस वायरस की वजह से अपनी नौकरियां (jobs) खो बैठे हैं। वही रोजाना कमाकर खाने वालों को खाने के लाले पड़ गए थे। लेकिन ऐसे में भी कोरोना वॉरियर्स (corona warriors) ने लोगों को इस वायरस से बचाने
 | 
Mission Salute: कोरोना वॉरियर्स के सम्मान के लिए मंगल ग्रह पर जाएगा NASA का अगला रोवर

दुनिया भर में कोरोना वायरस (Corona virus) की वजह से लोग परेशान हो गए हैं। कई लोग इस वायरस की वजह से अपनी नौकरियां (jobs) खो बैठे हैं। वही रोजाना कमाकर खाने वालों को खाने के लाले पड़ गए थे। लेकिन ऐसे में भी कोरोना वॉरियर्स (corona warriors) ने लोगों को इस वायरस से बचाने की कोई कसर नहीं छोड़ी। इसलिए इन के सम्मान में अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष एजेंसी कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित करने के लिए मंगल ग्रह पर अगला रोवर भेजेगी।
Mission Salute: कोरोना वॉरियर्स के सम्मान के लिए मंगल ग्रह पर जाएगा NASA का अगला रोवरप्रक्षेपण से एक महीने पहले अंतरिक्ष एजेंसी (space agency) ने ‘पर्सेवेरेंस’ नाम के रोवर से स्मारक रूप में एक प्लेट जोड़ने का खुलासा किया। रोवर टीम ने इसे ‘कोविड-19 पर्सेवेरेंस प्लेट’ का नाम दिया है, जिसे पिछले कुछ महीनों में बनाया गया है। काली और सफेद एलुमीनियम की सर्पिल आकार की यह प्लेट सबसे ऊपर लगाई गई है जो चिकित्सा समुदाय का एक प्रतीक है।
                    http://www.narayan98.co.in/
Mission Salute: कोरोना वॉरियर्स के सम्मान के लिए मंगल ग्रह पर जाएगा NASA का अगला रोवर                    https://youtu.be/yEWmOfXJRX8
कैलिफोर्निया में नासा (NASA) की जेट प्रोपल्शन लेबोरेटरी (Propulsion laboratory) के डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर मैट वालेस ने कहा कि स्वास्थ्य देखभाल कर्मी प्रक्षेपण की तैयारियों के दौरान हमें सुरक्षित रखने के लिए अग्रिम मोर्चे पर काम कर रहे हैं। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि ‘इसने हमें प्रेरित किया। हम उम्मीद करते हैं कि इस प्लेट और इस मिशन के जरिए हम बदले में थोड़ा बहुत भी उन्हें प्रेरित कर पाएं।’