Mission Admission: आरटीई में प्रवेश को 24 मई तक होंगे आवेदन

न्यूज टुडे नेटवर्क शैक्षिक सत्र 2020-21 के लिए आरटीई के तहत प्रवेश के लिए 24 मई तक आवेदन किये जा सकते हैं। बीएसए विनय कुमार ने बताया, नगर निगम बरेली, नगर पालिका आंवला, नवाबगंज, फरीदपुर, बहेड़ी, नगर पंचायत ठिरिया, देवरनियां, धौरा टांडा, फतेहगंज पूर्वी, फतेहगंज पश्चिमी, फरीदपुर, मीरगंज, रिछा, रिठौरा, बिशारतगंज, शेरगढ़, शाही, शीशगढ़, सेन्थल
 | 
Mission Admission: आरटीई में प्रवेश को 24 मई तक होंगे आवेदन

न्यूज टुडे नेटवर्क
शैक्षिक सत्र 2020-21 के लिए आरटीई के तहत प्रवेश के लिए 24 मई तक आवेदन किये जा सकते हैं। बीएसए विनय कुमार ने बताया, नगर निगम बरेली, नगर पालिका आंवला, नवाबगंज, फरीदपुर, बहेड़ी, नगर पंचायत ठिरिया, देवरनियां, धौरा टांडा, फतेहगंज पूर्वी, फतेहगंज पश्चिमी, फरीदपुर, मीरगंज, रिछा, रिठौरा, बिशारतगंज, शेरगढ़, शाही, शीशगढ़, सेन्थल और सिरौली में ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आवेदन पत्र का प्रिंट आउट संबंधित विकास क्षेत्र व नगर क्षेत्र के खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा करना होगा।
Mission Admission: आरटीई में प्रवेश को 24 मई तक होंगे आवेदन
ऑफलाइन आवेदन पत्र खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा होंगे। आवेदन पत्र और नियम वेबसाइट rte25.upsdc.gov.in पर उपलब्ध है। जमा आवेदन पत्रों के सत्यापन और उन्हें लॉक करने की अंतिम तिथि 27 मई है। लॉटरी निकालने की तारीख 28 मई है। चयनित बच्चों के प्रवेश गैर सहायता प्राप्त निजी स्कूलों में 10 जुलाई तक कराए जाएंगे।