Mid-Day Meal: बच्चों को मिल रही है मिड-डे मील की धनराशि, राशन के लिए भरना होगा फार्म

कोरोना वायरस की महामारी के कारण बंद चल रहे यूपी बेसिक शिक्षा विभाग (UP Basic Education Department) के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के मिड-डे मील (mid-day meal) की धनराशि उनके खातों में भेजी जा रही है। वहीं राशन के लिए बच्चों के स्कूल की ओर से दिए गए फार्म (form) भरवाने होंगे। इसके बाद
 | 
Mid-Day Meal: बच्चों को मिल रही है मिड-डे मील की धनराशि, राशन के लिए भरना होगा फार्म

कोरोना वायरस की महामारी के कारण बंद चल रहे यूपी बेसिक शिक्षा विभाग (UP Basic Education Department) के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के मिड-डे मील (mid-day meal) की धनराशि उनके खातों में भेजी जा रही है। वहीं राशन के लिए बच्‍चों के स्कूल की ओर से दिए गए फार्म (form) भरवाने होंगे। इसके बाद बेसिक शिक्षा विभाग में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को निशुल्क राशन (Free ration) मिल पाएगा।
Mid-Day Meal: बच्चों को मिल रही है मिड-डे मील की धनराशि, राशन के लिए भरना होगा फार्मराशन के लिए छात्र-छात्राओं को जो फार्म भरना पड़ेगा वह दो भागों (Two parts) में विभाजित होगा। जिसमें स्कूल का नाम, छात्र का नाम, प्रधानाध्यापक का नाम और अभिभावक के नाम के साथ छात्र का आधार कार्ड और संबंधित कोटेदार का नाम भी शामिल होगा। इसकी एक प्रति स्कूल में रहेगी। वहीं दूसरी प्रति छात्र के अभिभावकों (parents) को दी जाएगी। इसके तहत छात्रों को तीन किलो 800 ग्राम गेहूं, सात किलो 600 ग्राम चावल कुल 11 किलो 400 ग्राम मिलेगा।

http://www.narayan98.co.in/

Mid-Day Meal: बच्चों को मिल रही है मिड-डे मील की धनराशि, राशन के लिए भरना होगा फार्म

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8