Mid-Day-Meal: अभिभावकों के खाते में जाएगा मिड-डे-मील का पैसा, ‌स्कूल बुलाकर लिए जा रहे हैं आवश्यक दस्तावेज

कोरोना महामारी (Corona Epidemic) के कारण बंद चल रहे परिषदीय स्कूलों में बच्चों को अब मिड-डे-मील (Mid-Day-Meal) का राशन दिया जाएगा। इसके लिए 76 दिन के मिड-डे-मील का राशन व पकाने के लिए स्कूलों को मिलने वाली कन्वर्जन कास्ट (Conversion cast) दी जाएगी। इसका पैसा अभिभावकों के खातों में भेजा जाएगा अभिभावकों (Guardian) को स्कूल
 | 
Mid-Day-Meal: अभिभावकों के खाते में जाएगा मिड-डे-मील का पैसा, ‌स्कूल बुलाकर लिए जा रहे हैं आवश्यक दस्तावेज

कोरोना महामारी (Corona Epidemic) के कारण बंद चल रहे परिषदीय स्कूलों में बच्चों को अब मिड-डे-मील (Mid-Day-Meal) का राशन दिया जाएगा। इसके लिए 76 दिन के मिड-डे-मील का राशन व पकाने के लिए स्कूलों को मिलने वाली कन्वर्जन कास्ट (Conversion cast) दी जाएगी। इसका पैसा अभिभावकों के खातों में भेजा जाएगा
Mid-Day-Meal: अभिभावकों के खाते में जाएगा मिड-डे-मील का पैसा, ‌स्कूल बुलाकर लिए जा रहे हैं आवश्यक दस्तावेजअभिभावकों (Guardian) को स्कूल में बुलाकर आवश्यक दस्तावेज लिए जा रहे हैं। और गुरुवार से अभिभावकों का खाता नंबर (Account Number) और आधार अपडेट (Aadhar update) करने का काम शुरू हो गया है। नंबर अपडेट होने के बाद कन्वर्जन कास्ट खाते में जाएगी और राशन कोटेदार के माध्यम से दिया जाएगा। प्राइमरी स्कूल के एक बच्चे को 76 दिन के लिए 374.29 रुपये और जूनियर में प्रति विद्यार्थी 561.02 रुपये कन्वर्जन कास्ट दी जाएगी। बता दें कि बच्चों को 24 मार्च से मिड-डे-मील नहीं मिला है।