Mid Day Meal: गर्मी की छुट्टियों में सरकारी स्कूलों के बच्चों को मिलेगा मिड डे मील का राशन

लॉकडाउन की वजह से सरकारी स्कूलों (Government schools) में कक्षा एक से कक्षा आठ तक के बच्चों को दिया जाने वाला मिड डे मील नहीं मिल पाया। इसलिए शासन ने फैसला लिया है कि लॉकडाउन और गर्मी की छुट्टियों के 76 दिनों का मिड डे मील राशन (Mid day meal ration) और कन्वर्जन कॉस्ट बच्चों को दी जाएगी। इसकी कन्वर्जन कॉस्ट अभिभावकों के खातों में और राशन कोटेदार के माध्यम से दिया जाएगा।
प्राथमिक विद्यालयों में 76 दिनों के लिए प्रति बच्चे को 374.29 रुपये और जूनियर हाई स्कूल में प्रति बच्चे को 561.02 रुपये कन्वर्जन कॉस्ट (Conversion cost) के रूप में दिए जाएंगे। बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी ने बताया कि सरकारी व सहायता प्राप्त स्कूलों में पढ़ने वाले 1.80 करोड़ बच्चों को इसका लाभ मिल पाएगा। प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों (Primary schools) में 1,23,14,652 बच्चे हैं। वहीं जूनियर हाई स्कूल में 57,05,194 बच्चे हैं। प्रदेश में कुल बच्चों की संख्या 1,80,19,846 बच्चे हैं।

मिड डे मील का राशन और कन्वर्जन कॉस्ट
-कक्षा एक से पांच तक के बच्चों को 100 ग्राम अनाज तथा कन्वर्जन कॉस्ट 4.97 रुपये प्रति बच्चा।
-कक्षा छ: से आठ तक के बच्चों को 150 ग्राम अनाज तथा कन्वर्जन कॉस्ट 7.45 रुपये प्रति बच्चा।