कविता-ऐ मेरे वतन क़े सैनिक

उत्तराखंड के लोकप्रिय वेब पोर्टल न्यूज टुडे नेटवर्क की ओर से स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आॅनलाइन कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसमें बाल, युवा और वरिष्ठ सभी वर्गों के लोग प्रतिभाग कर सकते हैं। प्रतियोगिता में मेरे प्यारे वतन विषय पर देशभक्ति से ओत.प्रोत स्वरचित कविता लिखकर 20 अगस्त तक भेजनी
 | 
कविता-ऐ मेरे वतन क़े सैनिक

उत्तराखंड के लोकप्रिय वेब पोर्टल न्यूज टुडे नेटवर्क की ओर से स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आॅनलाइन कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसमें बाल, युवा और वरिष्ठ सभी वर्गों के लोग प्रतिभाग कर सकते हैं। प्रतियोगिता में मेरे प्यारे वतन विषय पर देशभक्ति से ओत.प्रोत स्वरचित कविता लिखकर 20 अगस्त तक भेजनी है। इसके तहत जवाहर नवोदय विद्यालय नैनीताल के छात्र हर्षित आर्य की शानदार कविता पढ़िए-

कविता-ऐ मेरे वतन क़े सैनिक

ऐ मेरे वतन क़े सैनिक,
फैल रहा है चीन मैं पैनिक
वर्ल्ड वॉर-3 का पैगाम आ गया
मोदी औऱ ट्रम्प की दोस्ती देख
ड्रैगन बौखला गया,

चीन ने करी भारत के साथ दागबाजी,
तो मोदी हो गए हमलें के लिए राजी।

धोखे से चीन हमारे 20 वीर सपूतों को मार दिया,
पर उन 20 वीर सपूतों ने भी 40 को मौत के घाट उतार दिया।

उन 20 वीरो का बलिदान खाली न जाने देंगे,
भारत क्या चीज है ये चीन को दिखला देंगे।।

कविता-ऐ मेरे वतन क़े सैनिक