कविता-मेरे पापा मेरी जिंदगी
जवाहर नवोदय विद्यालय रूद्रपुर उधमसिंह नगर की छात्रा पूजा कौर की शानदार कविता पढ़िए- जब तक आपका साथ है तब तक कोई अनाथ नहीं कहेगा जब तक आपके संस्कार हैं कोई मां पापा की बिगड़ी औलाद नहीं कहेगा आपके बिना मेरी जिंदगी अधूरी है आपके बिना होती नहीं कोई जरूरत मेरी पूरी है हर कदम
Aug 30, 2020, 13:36 IST
|

जवाहर नवोदय विद्यालय रूद्रपुर उधमसिंह नगर की छात्रा पूजा कौर की शानदार कविता पढ़िए-
जब तक आपका साथ है तब तक कोई अनाथ नहीं कहेगा
जब तक आपके संस्कार हैं कोई मां पापा की
बिगड़ी औलाद नहीं कहेगा
आपके बिना मेरी जिंदगी अधूरी है
आपके बिना होती नहीं कोई जरूरत मेरी पूरी है
हर कदम पर हर राह पर आपका साथ मांगती हूं मैं
आपकी हर बात, हर तकलीफ जानती हूं मैं
मेरे लिए आप हर दर्द हर मुश्किल सह लेते हो
मेरे लिए आप पूरी दुनिया से कह देते हो
मेरी हर कमी हर जरूरत को पूरा करने वाले आप हो
मेरे लिए हमेशा आप ही रूप भगवान का साक्षात हो
बहुत-बहुत शुक्रिया और धन्यवाद आपके चरणों में
मेरे पापा मेरे लिए आप ही सुंदर हो स्वर्ण में

WhatsApp Group
Join Now