उत्तराखंड के लोकप्रिय वेब पोर्टल न्यूज टुडे नेटवर्क की ओर से स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आॅनलाइन कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसमें बाल, युवा और वरिष्ठ सभी वर्गों के लोग प्रतिभाग कर सकते हैं। प्रतियोगिता में मेरे प्यारे वतन विषय पर देशभक्ति से ओत.प्रोत स्वरचित कविता लिखकर 20 अगस्त तक भेजनी है। इसके तहत एक्सपोंसियल हाईस्कूल बिंदुखत्ता के छात्र वैभव जोशी की शानदार कविता पढ़िए-
मेरे प्यारे वतन तुझे सलाम है, तेरे चरणों में मेरा प्रणाम है
इस माटी का लाल हूं मैं, इसका मुझे अभिमान है
कश्मीर हमारी शान तो, लद्दाख हमारा मान है
गलवान हमारी घाटी तो हिंद महासागर स्वाभिमान है
हर चोटी पर शेर हमारे, हर सीमा पर प्रहरी जवान हैं
दुश्मन ! जरा संभल कर रहना, यह नई सदी का हिंदुस्तान है