Medical camp of Rotary Club: भागमभाग भरी जिंदगी में अधिवक्‍ताओं को घेर रही बीपी और शुगर की बीमारी

Medical camp of Rotary Club: बरेली। सुबह से शाम तक लोगों को न्याय दिलाने के लिए जूझने वाले अधिवक्ताओं (Advocate) को रोटरी क्लब (Rotary Club) ने शुक्रवार को खास सौगात दी। रोटरी गवर्नर किशोर कटरू (Rotary Governor Kishore Katru) की अगुआई में फोर्टिस अस्पताल (Fortis Hospital) के डॉक्टरों की टीम ने बार भवन में अधिवक्ताओं
 | 
Medical camp of Rotary Club: भागमभाग भरी जिंदगी में अधिवक्‍ताओं को घेर रही बीपी और शुगर की बीमारी

Medical camp of Rotary Club: बरेली। सुबह से शाम तक लोगों को न्‍याय दिलाने के लिए जूझने वाले अधिवक्‍ताओं (Advocate) को रोटरी क्‍लब (Rotary Club) ने शुक्रवार को खास सौगात दी। रोटरी गवर्नर किशोर कटरू (Rotary Governor Kishore Katru) की अगुआई में फोर्टिस अस्‍पताल (Fortis Hospital) के डॉक्‍टरों की टीम ने बार भवन में अधिवक्‍ताओं का हेल्‍थ चेकअप (Health Checkup) किया। टीम की जांच में सामने आया कि अधिकांश अधिवक्‍ता बीपी और शुगर (BP & Sugar) की समस्‍या से जूझ रहे हैं। ऐसे रोजाना की जिंदगी में  भागमभाग और तनाव के चलते हो रहा है।
Medical camp of Rotary Club: भागमभाग भरी जिंदगी में अधिवक्‍ताओं को घेर रही बीपी और शुगर की बीमारी
स्‍वस्‍थ न्‍याय प्रणाली के लिए अधिवक्‍ताओं का स्‍वस्‍थ होना जरूरी है। इसी सोच के साथ रोटरी क्‍लब ने नोयडा के फोर्टिस अस्‍पताल के डॉक्‍टरों की टीम बरेली बुलाई। टीम ने चार घंटे से अधिक वक्‍त तक अधिवक्‍ताओं का चेकअप किया। बार भवन में शुगर, बीपी के साथ हड्डी रोगों की भी जांच की। रोटरी क्‍लब की इस पहल से अधिवक्‍ता काफी खुश नजर आए। कैंप में डॉ. मुकेश शंकर, डॉ. अजीत पाल सिंह, डॉ. एपी सिंह और उनकी टीम ने हेल्‍थ चेकअप किया। इस मौके पर तमाम अधिवक्‍ता मौजूद रहे।

जारी रहेंगे ऐसे कैंप: किशोर कटरू
रोटरी क्‍लब डिस्‍ट्रिक्‍ट 3110 के गर्वनर किशोर कटरू ने कहा कि स्‍वस्‍थ समाज के लिए रोटरी की ऐसी पहली जारी रहेगी। रोटरी ने देश के साथ दुनिया में भी स्‍वास्‍थ्‍य के क्षेत्र  में काफी काम किया है। बरेली के साथ ही अलीगढ़, मथुरा, आगरा में भी ऐसे कैंप लगाए जाएंगे।  उन्‍होंने कहा कि समाज के लोग भी रोटरी क्‍लब से संपर्क करके यह बता सकते हैं कि हेल्‍थ कैंप कहां लगाया जाए।
Medical camp of Rotary Club: भागमभाग भरी जिंदगी में अधिवक्‍ताओं को घेर रही बीपी और शुगर की बीमारी
रोटरी की पहल सराहनीय: घनश्‍याम शर्मा
बार एसोसिएशन के अध्‍यक्ष घनश्‍याम शर्मा ने बताया कि रोटरी की यह पहल सराहनीय है। बार में मेडिकल कैंपों का आयोजन होने रहना चाहिए। ऐसे में वो अधिवक्‍ता भी आसानी से हेल्‍थ चेकअप करा लेंगे जो  भागमभाग के चलते इसके लिए वक्‍त नहीं निकाल पाते।

:रिपोर्ट:- अजय मिश्रा, ब्रजेश कुमार: