इस आदमी ने कार से ही कर ली शादी, अब कार के साथ ऐसे बनता है संबंध

नई दिल्ली-न्यूज टुडे नेटवर्क : दुनिया की सबसे खूबसूरत चीज है प्यार। प्यार अंधा होता है, ये तो सभी जानते हैं लेकिन प्यार इतना अंधा होता है ये आप भी पहली बार ही जानेंगे। प्यार प्राकृतिक की देन है। किसी को प्रकृति से प्यार हो जाता है, किसी को पेड़-पौधे, नदी-पहाड़ों या किसी जगह से
 | 
इस आदमी ने कार से ही कर ली शादी, अब कार के साथ ऐसे बनता है संबंध

नई दिल्ली-न्यूज टुडे नेटवर्क : दुनिया की सबसे खूबसूरत चीज है प्यार। प्यार अंधा होता है, ये तो सभी जानते हैं लेकिन प्यार इतना अंधा होता है ये आप भी पहली बार ही जानेंगे। प्यार प्राकृतिक की देन है। किसी को प्रकृति से प्यार हो जाता है, किसी को पेड़-पौधे, नदी-पहाड़ों या किसी जगह से लगाव हो जाता है यहां तक तो ठीक है, लेकिन एक शख्स ने हद ही कर दी। इसे अपनी कार से इस कदर प्यार हुआ कि उसने अपनी कार से शादी तक कर ली।

इस आदमी ने कार से ही कर ली शादी, अब कार के साथ ऐसे बनता है संबंध

बचपन से ही जॉन हो गया था कार से प्यार

ये बात आपको जरूर अजीब लग रही होगी, लेकिन ऐसा हुआ है। शायद आप भी ये ही सोच रहे होंगे कि ये कैसा वाहियाद सा सवाल है तो हम आपको आज एक ऐसे ही आदमी के बारे में बता रहे हैं जिसने अपनी कार से ही शादी की है। जी हाँ इस आदमी का नाम है जॉन जिसने कार से शादी की है। जॉन बचपन से ही अपनी कार से प्यार करता था और कुछ समय बाद उसने इससे शादी कर ली। जिसने भी जॉन की इस शादी के बारे में सुना वो हैरान हो गया।

इस आदमी ने कार से ही कर ली शादी, अब कार के साथ ऐसे बनता है संबंध

जब कार से कर ली जान ने शादी

जॉन नथानिएल का कहना है कि 10 साल पहले यह कार खरीदी थी। कार खरीदने के बाद उन्हें कब इतना लगाव हो गया, इसका अंदाजा भी उन्हें नहीं हुआ। अपनी कार से इस हद तक लगाव हो गया कि उसने अपनी गाड़ी संग शादी कर ली, और वह अपनी कार से संबंध भी बनाता है, लेकिन लोगों की हैरानी तब हुई जब लोगों को पता चला कि नथानिएल अपनी कार संग शारीरिक संबंध भी बनाता है। वह कभी इसे चूमता है, कभी इसके अंदर लेट जाता है,कभी घंटो कार के अंदर बैठा रहता है।

WhatsApp Group Join Now
News Hub