नैनीताल-रानीखेत के मनीष ने हाफ मैराथन में मारी बाजी, 20 किमी की दौड़ महज इतने समय में कर दी पूरी

Nainital News- राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत के मनीष पांडे ने 80वीं अखिल भारतीय अंतर विवि एथलेटिक्स प्रतियोगिता के हाफ मैराथन में रजत जीता है। मनीष की सफलता से कॉलेज और घर में खुशी का माहौल है। मनीष ने 20 किमी की दूरी एक घंटा, 15 मिनट, 3 सेकेंड में पूरी की। मनीष के इस कीर्तिमान
 | 
नैनीताल-रानीखेत के मनीष ने हाफ मैराथन में मारी बाजी, 20 किमी की दौड़ महज इतने समय में कर दी पूरी

Nainital News- राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत के मनीष पांडे ने 80वीं अखिल भारतीय अंतर विवि एथलेटिक्स प्रतियोगिता के हाफ मैराथन में रजत जीता है। मनीष की सफलता से कॉलेज और घर में खुशी का माहौल है। मनीष ने 20 किमी की दूरी एक घंटा, 15 मिनट, 3 सेकेंड में पूरी की। मनीष के इस कीर्तिमान पर कुलपति प्रो. केएस राना ने मनीष को 18 हजार नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

नैनीताल-रानीखेत के मनीष ने हाफ मैराथन में मारी बाजी, 20 किमी की दौड़ महज इतने समय में कर दी पूरी

विगत दो से छह जनवरी तक कर्नाटक स्थित राजीव गांधी विवि मंगलौर में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इसमें रानीखेत के मनीष ने 20 किमी हाफ मैराथन में रजत जीता। टीम के साथ मैनेजर सुरेंद्र रौतेला और प्रशिक्षक रफी अहमद थे। मनीष की सफलता पर शिक्षकों ने उन्हें शुभकामनाएं दी।

WhatsApp Group Join Now
News Hub