हल्द्वानी- महर्षि विद्या मंदिर विद्यालय का दसवीं का परिणाम रहा शत प्रतिशत, प्रशांत सहानी बने स्कूल टॉपर

हल्द्वानी- न्यूज टुडे नेटवर्क: सीबीएसई ने 10वीं कक्षा का परिणाम कल घोषित कर दिया है। विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी महर्षि विद्या मन्दिर हल्द्वानी का कक्षा 10 का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा है। विद्यालय के 18 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये है। छात्रों की सफलता को देखते हुए इस
 | 
हल्द्वानी- महर्षि विद्या मंदिर विद्यालय का दसवीं का परिणाम रहा शत प्रतिशत, प्रशांत सहानी बने स्कूल टॉपर

हल्द्वानी- न्यूज टुडे नेटवर्क: सीबीएसई ने 10वीं कक्षा का परिणाम कल घोषित कर दिया है। विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी महर्षि विद्या मन्दिर हल्द्वानी का कक्षा 10 का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा है। विद्यालय के 18 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये है। छात्रों की सफलता को देखते हुए इस खास मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ. अंजलि चन्द्रा ने सभी विद्यार्थियों को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए उनकी उज्जवल भविष्य की कामना की है।

18 विद्यार्थियों ने हासिल किए 90 प्रतिश के अधिक अंक

बता दें कि महर्षि विद्या मंदिर हल्द्वानी के दसवीं के 18 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये है। जिसमें प्रशांत साहनी ने 97.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया है। वही निकिता बसेरा ने 96.6 प्रतिशत पाकर दूसरा स्थान पाया है। इसके अलावा 96.4 प्रतिशत के साथ अक्षय पंत तीसरे स्थान पर रहे।

हल्द्वानी- महर्षि विद्या मंदिर विद्यालय का दसवीं का परिणाम रहा शत प्रतिशत, प्रशांत सहानी बने स्कूल टॉपर

महर्षि की टॉपर लिस्ट

प्रशांत साहनी- 97.4
निकिता बसेरा- 96.6
अक्षय पंत- 96.4
दिनेश सिंह मेहरा- 95.8
करन सिंह कार्की- 95.4
निकिता बसेरा- 94.8
प्रियांशु पाण्डे- 93.8
पुशपेश सिंह मेहरा- 93.8
निशा कांडपाल- 93.2

हल्द्वानी- महर्षि विद्या मंदिर विद्यालय का दसवीं का परिणाम रहा शत प्रतिशत, प्रशांत सहानी बने स्कूल टॉपर
कोमल पाण्डे- 93
विधुशी सिंह- 92.8
दीपक बिष्ट- 92.4
अविरल मनराल- 91.8
दक्षिता जोशी- 91.4
दीपा- 91.4
यशस्वी जोशी- 91.4
अंकिता कांडपाल- 91.2
कार्तिक पंत- 91