मध्य प्रदेश बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा स्कीम जारी, इस तारीख से शुरू होंगे एग्जाम

न्यूज टुडे नेटवर्क। एमपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जानकारी दी है। 10वीं की परीक्षा 30 अप्रैल से व 12वीं की परीक्षा 1 मई से शुरू होगी। गर्मी की वजह से परीक्षा 1 घंटे पहले सुबह 8 बजे शुरू होगी। पूर्वाह्न
 | 
मध्य प्रदेश बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा स्कीम जारी, इस तारीख से शुरू होंगे एग्जाम

न्यूज टुडे नेटवर्क। एमपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जानकारी दी है।

10वीं की परीक्षा 30 अप्रैल से व 12वीं की परीक्षा 1 मई से शुरू होगी। गर्मी की वजह से परीक्षा 1 घंटे पहले सुबह 8 बजे शुरू होगी। पूर्वाह्न 11 बजे तक परीक्षा चलेगी। इस बीच कोई सार्वजनिक या स्थानीय अवकाश सरकार घोषित करती है तो भी परीक्षाएं यथावत होगीं। आवश्यकता पड़ने पर प्रायोगिक परीक्षायें अवकाश के दिनों में भी ली जा सकती हैं। परीक्षार्थियों को केन्द्र के कक्ष में सुबह 7.30 बजे उपस्थित होना होगा। सुबह 7.45 बजे के बाद कक्ष में किसी भी छात्र को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट के पहले छात्रों को उत्तर पुस्तिका और 5 मिनट के पहले प्रश्न-पत्र दिये जाएंगे। परीक्षा के दौरान कोविड नियमों और शारीरिक दूरी का विशेष ध्यान रखा जाएगा।