Made in India App: 59 चायनीज एप के प्रतिबंध होने के बाद पीएम मोदी ने देश के इंजीनियरों को दिया चैलेंज

चीन से विवाद के चलते हाल ही में सरकार ने 59 चायनीज मोबाइल एप (Chinese Mobile App) को प्रतिबंधित किया है। इसके बाद मोदी सरकार अब मेड इन इंडिया एप (Made in India app) पर जोर और उसे बढ़ावा दे रही है। सरकार ने इसी को लेकर जो एप पहले से चल रहे हैं उसे
 | 
Made in India App: 59 चायनीज एप के प्रतिबंध होने के बाद पीएम मोदी ने देश के इंजीनियरों को दिया चैलेंज

चीन से विवाद के चलते हाल ही में सरकार ने 59 चायनीज मोबाइल एप (Chinese Mobile App) को प्रतिबंधित किया है। इसके बाद मोदी सरकार अब मेड इन इंडिया एप (Made in India app) पर जोर और उसे बढ़ावा दे रही है। सरकार ने इसी को लेकर जो एप पहले से चल रहे हैं उसे बढ़ावा देकर विश्वस्तरीय बनाने, रिवॉर्ड जैसी चीजों के लिए डिजिटल इंडिया (Digital India) आत्मनिर्भर भारत इनेवोट चैलेंज लांच किया गया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, “आज टेक और स्टार्ट अप समुदाय में विश्व स्तरीय मेड इन इंडिया एप (World Class Made in India App) बनाने के लिए भारी उत्साह है। उनके विचारों और उत्पादों की सुविधा के लिए मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रोनिक्स एंड आईटी और अटल इनोवेशन मिशन आत्मनिर्भर भारत इनोवेशन एप लांच (App launch) कर रहा है।”

http://www.narayan98.co.in/

Made in India App: 59 चायनीज एप के प्रतिबंध होने के बाद पीएम मोदी ने देश के इंजीनियरों को दिया चैलेंज

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8

पीएम मोदी ने एक अन्‍य ट्वीट में कहा कि यह चैलेंज (Challenge) आपके लिए है, अगर आप ऐसे प्रोडक्ट पर काम कर रहे हैं या फिर आप ये मानते हैं कि आपके पास विजन और अनुभव (Vision and experience) है ऐसे प्रोडक्ट्स को बनाने का। मैं टेक समुदाय के सभी दोस्तों से अनुरोध करता हूं कि वे इसमें शामिल हों। मेरे लिंक्ड इन पोस्ट (Linked in post) पर अपने विचारों को साझा करें।