लखनऊ- फिल्मी हस्तियों पर चढ़ा लोकसभा चुनाव का बुखार, अब कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी ने थामा इस पार्टी का हाथ

लखनऊ-न्यूज टुडे नेटवर्क-लोकसभा चुनाव 2019 में राजनीति चरम पर है। पहले चरण के मतदान के बाद अब देश में दूसरे चरण के मतदान की तैयारी चल रही है। ऐसे में कई राज्यों में नेताओं का एक-दूसरे पार्टी में शामिल होने का दौर जारी है। कल ही क्रिकेटर रविन्द्र जडेजा के पिता और बहन कांग्रेस में
 | 
लखनऊ- फिल्मी हस्तियों पर चढ़ा लोकसभा चुनाव का बुखार, अब कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी ने थामा इस पार्टी का हाथ

लखनऊ-न्यूज टुडे नेटवर्क-लोकसभा चुनाव 2019 में राजनीति चरम पर है। पहले चरण के मतदान के बाद अब देश में दूसरे चरण के मतदान की तैयारी चल रही है। ऐसे में कई राज्यों में नेताओं का एक-दूसरे पार्टी में शामिल होने का दौर जारी है। कल ही क्रिकेटर रविन्द्र जडेजा के पिता और बहन कांग्रेस में शामिल हुए थे जबकि उनकी पत्नी पहले ही भाजपा में शामिल हो चुकी है। ऐसा ही एक और वाक्या आज देखने को मिला हाल ही में बीजेपी छोडक़र कांग्रेस में शामिल होने वाले शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा आज समाजवादी पार्टी में शामिल हो गई हैं। पूनम सिन्हा डिंपल यादव की मौजूदगी में समाजवादी पार्टी में शामिल हुई । कांग्रेस ने हाल ही में शत्रुघ्न सिन्हा को पटनासाहिब लोकसभा सीट से टिकट दिया है। सबसे पहले यह मामला उत्तराखंड में देखने को मिला था जहां पूर्व सीएम व भाजपा नेता भुवन चन्द्र खंडूरी के बेटे मनीष खंडूरी कांग्रेस में शामिल हो गये इसके बाद वह कांग्रेस के टिकट में पौड़ी से चुनाव भी लड़ है।

लखनऊ- फिल्मी हस्तियों पर चढ़ा लोकसभा चुनाव का बुखार, अब कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी ने थामा इस पार्टी का हाथ

पूनम सिन्हा सपा में शामिल

अब दूसरे चरण के चुनाव में भी देश के अलग-अलग राज्यों में कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है। लखनऊ सीट पर भाजपा द्वारा अपने प्रत्याशी की घोषणा के बाद आज भाजपा प्रत्याशी राजनाथ सिंह ने नामांकन किया। वही इस सीट पर सपा ने अभी तक अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है। हालांकि यहां से शुत्रघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा को सपा से टिकट मिलने की चर्चा काफी समय से है, लेकिन शुत्रघ्न सिन्हा के कांग्रेस में शामिल होने के बाद स्थिति कुछ बदली थी। कांग्रेस के लखनऊ सीट सपा के लिए छोड़ने पर ही पूनम सिन्हा को टिकट मिल सकता है। वैसे, इसके अलावा पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्र का नाम भी चर्चा में है।