लखनऊ -फैजल और पूजा बनी मिस्टर और मिस फैशन आइकॉन, मॉडल भावेश ने इन शब्दों से जीता लोगों का दिल

लखनऊ -न्यूज टुडे नेटवर्क- 360 एडवटाइजमेंट द्वारा लखनऊ में मिस्टर और मिस फैशन आइकॉन का आयोजन किया गया। जिसमें शो के जज प्रोफेशनल मॉडल भावेश नेगी, सनी मिश्रा ऑनर ऑफ ट्रांसफॉरमेशन, अलिक मो. सेफ सेलेब्रेटी फैशन डिजाइनर और सरिम पठान रहे। इस कार्यक्रम का आयोजन विनय चौहान, रेहान खान ने किया। वही शो की डायरेक्टर
 | 
लखनऊ -फैजल और पूजा बनी मिस्टर और मिस फैशन आइकॉन, मॉडल भावेश ने इन शब्दों से जीता लोगों का दिल

लखनऊ -न्यूज टुडे नेटवर्क- 360 एडवटाइजमेंट द्वारा लखनऊ में मिस्टर और मिस फैशन आइकॉन का आयोजन किया गया। जिसमें शो के जज प्रोफेशनल मॉडल भावेश नेगी, सनी मिश्रा ऑनर ऑफ ट्रांसफॉरमेशन, अलिक मो. सेफ सेलेब्रेटी फैशन डिजाइनर और सरिम पठान रहे। इस कार्यक्रम का आयोजन विनय चौहान, रेहान खान ने किया। वही शो की डायरेक्टर कोमल सिंह और संध्या सिंह थी। इस दौरान एक बड़े शो का आयोजन किया गया। जिसमें कई बड़ी-बड़ी हस्तियां मौजूद थी। शो को लेकर प्रतिभागयिों में खासा उत्साह देखने को मिला। कई प्रतिभागियों ने इस शो में प्रतिभाग किया। अंत में फैजल और पूजा इस शो के विनर बने। फैजल को मिस्टर फैशन आइकॉन और पूजा को मिस फैशन आइकॉन का ताज पहनाया गया।

लखनऊ -फैजल और पूजा बनी मिस्टर और मिस फैशन आइकॉन, मॉडल भावेश ने इन शब्दों से जीता लोगों का दिल

युवाओं को मॉडलिग में आगे बढ़ाना चाहते है भावेश

इस मौके पर हल्द्वानी के प्रोफेशनल मॉडल भावेश नेगी ने कहा कि आज का युवा वर्ग नशे की गिरफ्त में है। युवा लगातार नशे की ओर बढ़ रहा है। जिसके चलते कई युवाओं को भविष्य खराब हो गया है। उन्होंने कहा कि वह युवाओं को मॉडलिग की दिशा में आगे ले जाना चाहते है। इसके लिए वह हर कदम पर युवाओं के साथ है। उन्होंने कहा कि वह मॉडलस को एक अच्छे प्लेटफार्म पर ले जाना चाहते है। वह देश के युवाओं को मिस इंडिया, मिस्टर इंडिया जैसे बड़े शो में देखना चाहते है। इसके लिए वह युवाओं की हर तरह से मॉडलिग के क्षेत्र में मदद करने को तैयार है।