Lucknow : 46 दिन रेल यात्री होंगे परेशान, 21 अप्रैल तक रद की गईं ये ट्रेनें

लखनऊ। रेल यात्रियों (railway passengers) के लिए ये खास खबर है। 21 अप्रैल तक नौचंदी, हरिहर एक्सप्रेस, जनता एक्सप्रेस समेत 10 जोड़ी ट्रेनों को निरस्त (canceled) किया गया है। सात मार्च से 21 अप्रैल तक चारबाग (Charbagh) रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पांच की लाइन का बदलाव किया जाएगा। इस दौरान एक्सप्रेस ट्रेनों के साथ ही
 | 
Lucknow : 46 दिन रेल यात्री होंगे परेशान, 21 अप्रैल तक रद की गईं ये ट्रेनें

लखनऊ। रेल यात्रियों (railway passengers) के लिए ये खास खबर है। 21 अप्रैल तक नौचंदी, हरिहर एक्‍सप्रेस, जनता एक्‍सप्रेस समेत 10 जोड़ी ट्रेनों को निरस्‍त (canceled) किया गया है। सात मार्च से 21 अप्रैल तक चारबाग (Charbagh) रेलवे स्‍टेशन के प्‍लेटफॉर्म पांच की लाइन का बदलाव किया जाएगा। इस दौरान एक्‍सप्रेस ट्रेनों के साथ ही 27 मेमू और पैसेंजर ट्रेनें भी रद रहेंगी। ऐसे में 46 दिनों तक यात्रियों को खासी परेशानी होने वाली है।

Lucknow : 46 दिन रेल यात्री होंगे परेशान, 21 अप्रैल तक रद की गईं ये ट्रेनेंये ट्रेनें नहीं चलेंगी (अप व डाउन)
वाराणसी-देहरादून जनता एक्सप्रेस, बरौनी-अंबाला हरिहर एक्सप्रेस, प्रयागराज संगम-मथुरा नौचंदी एक्सप्रेस, सियालद-दिल्ली एक्सप्रेस, वाराणसी-बरेली एक्सप्रेस

ये पैसेंजर और मेमू रद
झांसी-लखनऊ-झांसी पैसेंजर, लखनऊ-प्रयागराज संगम-लखनऊ पैसेंजर, लखनऊ-बालामऊ-लखनऊ पैसेंजर, वाराणसी-लखनऊ-वाराणसी पैसेंजर, लखनऊ-सहारनपुर-लखनऊ पैसेंजर, लखनऊ-फैजाबाद-लखनऊ पैसेंजर, सुलतानपुर-लखनऊ-सुलतानपुर पैसेंजर, प्रतापगढ़-लखनऊ-प्रतापगढ़ पैसेंजर, प्रयागराज संगम-बरेली-प्रयागराज संगम पैसेंजर, बाराबंकी-कानपुर सेंट्रल-बाराबंकी मेमू , लखनऊ-रहीमाबाद वर्कमैन पैसेंजर।

ये मेमू प्रभावित रहेंगी
कानपुर से लखनऊ के बीच चलने वाली 64216 मेमू ट्रेन सात मार्च से 21 अप्रैल तक चारबाग से 35 मिनट की देरी से छूटेगी।