Lucknow : 318 ट्रेनों से प्रदेश में आ चुके हैं 384260 लोग, आज आएंगी 67 ट्रेनें

लखनऊ। प्रदेश में गुरुवार दोपहर दो बजे तक 318 ट्रेनें आ चुकी हैं। इन ट्रेनों के जरिए 3,84,260 लोग आ चुके हैं। यह जानकारी अपर मुख्य सचिव गृह (Chief Secretary Home) अवनीश अवस्थी ने दी। उन्होंने बताया कि आज लगभग 67 ट्रेनें उत्तर प्रदेश में आएंगी। प्रेस कांफ्रेंस में अवनीश अवस्थी ने बताया कि मुख्य
 | 
Lucknow : 318 ट्रेनों से प्रदेश में आ चुके हैं 384260 लोग, आज आएंगी 67 ट्रेनें

लखनऊ। प्रदेश में गुरुवार दोपहर दो बजे तक 318 ट्रेनें आ चुकी हैं। इन ट्रेनों के जरिए 3,84,260 लोग आ चुके हैं। यह जानकारी अपर मुख्य सचिव गृह (Chief Secretary Home) अवनीश अवस्थी ने दी। उन्होंने बताया कि आज लगभग 67 ट्रेनें उत्तर प्रदेश में आएंगी।

Lucknow : 318 ट्रेनों से प्रदेश में आ चुके हैं 384260 लोग, आज आएंगी 67 ट्रेनेंप्रेस कांफ्रेंस में अवनीश अवस्थी ने बताया कि मुख्य सचिव दिल्ली को पत्र भेजा गया है। जिसमें चार ट्रेन प्रतिदिन दिल्ली से उत्तर प्रदेश के लिए चलाने को सहमति ली गई है। संभवतः कल से दिल्ली सरकार (Delhi Government) द्वारा चार ट्रेनें प्रदेश में भेजी जाएंगी। अपर मुख्य सचिव ने बताया कि गाजियाबाद (Ghaziabad) और नोएडा से भी ट्रेनें उत्तर प्रदेश व बिहार के लिए चलाने के निर्देश दिए गए हैं।

WhatsApp Group Join Now
News Hub