Lucknow : सीएनजी उपभोक्ताओं को राहत, तीन रुपये की गिरावट

लखनऊ। सीएनजी के उपभोक्ताओं (Consumers) को बड़ी राहत (Relief) मिली है। 62.50 रुपये प्रति किलो मिल रही सीएनजी (CNG) के दाम तीन रुपये गिरकर अब 59.50 रुपये प्रति किलो मिलेगी। नई दरें शनिवार सुबह छह बजे से लागू (Implemented) कर दी गई हैं। सीएनजी के साथ ही घरेलू पीएनजी के रेट भी घटे (Reduced) हैं।
 | 
Lucknow : सीएनजी उपभोक्ताओं को राहत, तीन रुपये की गिरावट

लखनऊ। सीएनजी के उपभोक्ताओं (Consumers) को बड़ी राहत (Relief) मिली है। 62.50 रुपये प्रति किलो मिल रही सीएनजी (CNG) के दाम तीन रुपये गिरकर अब 59.50 रुपये प्रति किलो मिलेगी। नई दरें शनिवार सुबह छह बजे से लागू (Implemented) कर दी गई हैं।

Lucknow : सीएनजी उपभोक्ताओं को राहत, तीन रुपये की गिरावट
सीएनजी के साथ ही घरेलू पीएनजी के रेट भी घटे (Reduced) हैं। अब पीएनजी 50 पैसे प्रति यूनिट कम होकर 29.50 रुपये प्रति यूनिट हो गई है। ग्रीन गैस के मुख्य प्रबंधक (विपणन) सुर्य प्रकाश गुप्ता ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा गैस के मूल्यों में कमी किए जाने के कारण सीएनजी व पीएनजी के दामों में कमी आई है। सीएनजी व पीएनजी के दामों में यह बदलाव लखनऊ समेत आगरा व उन्नाव में भी लागू होंगे।

यहाँ भी पढ़े

COVID-19: गोरखपुर में बना प्रदेश का पहला सैनिटाइजर टर्मिनल, यह होगा फायदा