Lucknow : प्रदेश में कोरोना के मामलों में आई कमी, 1730 एक्टिव मरीज

लखनऊ। कुछ समय से प्रदेश में कोरोना (Corona) के मामलों में कमी दिख रही है। संक्रमित (Infected) पाए जाने वाले लोगों की संख्या से ठीक हो रहे मरीजों की संख्या बढ़ी है। प्रमुख सचिव स्वास्थ्य (Principal Secretary Health) अमित मोहन प्रसाद ने गुरुवार को बताया कि कोविड-19 के 1730 एक्टिव मरीज हैं राज्य में अभी।
 | 
Lucknow : प्रदेश में कोरोना के मामलों में आई कमी, 1730 एक्टिव मरीज

लखनऊ। कुछ समय से प्रदेश में कोरोना (Corona) के मामलों में कमी दिख रही है। संक्रमित (Infected) पाए जाने वाले लोगों की संख्या से ठीक हो रहे मरीजों की संख्या बढ़ी है। प्रमुख सचिव स्वास्थ्य (Principal Secretary Health) अमित मोहन प्रसाद ने गुरुवार को बताया कि कोविड-19 के 1730 एक्टिव मरीज हैं राज्य में अभी। 1973 लोग इलाज के बाद पूरी तरह स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं।

Lucknow : प्रदेश में कोरोना के मामलों में आई कमी, 1730 एक्टिव मरीजप्रसाद ने कहा कि अब प्रदेश के सभी 75 जिले कोरोना महामारी की चपेट में हैं। राज्य में अब तक 1 लाख 53 हजार सैंपल (Sample) की कोरोना टेस्टिंग की जा चुकी है। बुधवार को प्रदेश में 5833 कोरोना सैंपल की जांच की गई। 370 पूल भी टेस्ट के लिए लगाए गए, जिनमें से 27 पॉजिटिव (Positive) रहे तो 343 नेगेटिव पाए गए।
अमित मोहन ने बताया कि हम लगातार सर्वेक्षण (Survey) कर रहे हैं। अभी तक 73 हजार 131 टीमों के द्वारा 60 लाख 66 हजार 476 घरों का सर्वेक्षण किया जा चुका है। इसमें अबतक कुल 3 करोड़ एक लाख 14 हजार 730 लोगों का सर्वे का काम हो चुका है। इसके आधार पर आगे की कार्रवाई भी की गई है।