हल्द्वानी में लोहड़ी उत्सव का हुआ आयोजन, नवविवाहित जोड़ो ने अपनी संस्कृति को ऐसे बड़ाया मान

Haldwani City News, रामपुर रोड स्थित शकुन्तलम् लॉन में युवा पंजाबी जनकल्याण समिति द्वारा धूमधाम से लोहड़ी उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था संरक्षक, अध्यक्ष एवं पंजाबी वूमेन क्लब के पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। लोहड़ी उत्सव में बेपरवाह बैण्ड ग्रुप व ढोल कलाकारों द्वारा धूम मचाई व समा बांधा
 | 
हल्द्वानी में लोहड़ी उत्सव का हुआ आयोजन, नवविवाहित जोड़ो ने अपनी संस्कृति को ऐसे बड़ाया मान

Haldwani City News, रामपुर रोड स्थित शकुन्तलम् लॉन में युवा पंजाबी जनकल्याण समिति द्वारा धूमधाम से लोहड़ी उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था संरक्षक, अध्यक्ष एवं पंजाबी वूमेन क्लब के पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। लोहड़ी उत्सव‌ में बेपरवाह बैण्ड ग्रुप व ढोल कलाकारों द्वारा धूम मचाई व समा बांधा गया। इस दौरान करीब सौ युगलों के साथ नई पीढ़ी को गीत नृत्यों के साथ दर्शाया। साथ ही पंजाबी नवजात बच्चे परिवार सहित व‌ नवविवाहित जोड़ो ने लोहड़ी प्रजवलित कर अपनी संस्कृति को आगे बड़ाया। कार्यक्रम में मंच पर संचालन प्रभलीन वर्मा व तान्या गांधी ने किया।

हल्द्वानी में लोहड़ी उत्सव का हुआ आयोजन, नवविवाहित जोड़ो ने अपनी संस्कृति को ऐसे बड़ाया मान

इन छात्रों को मिला सम्मान

उत्सव के मुख्य प्रायोजक महावीर भोग, सह प्रायोजक आम्रपाली शिक्षण संस्थान , सेवलेट टेक्नोलॉजी , एडोनिया लेजर , सचदेवा स्टोर , खातिरदारी रेस्टोरेंट , जी के फोटो वर्ल्ड , अल्पाइन रिजॉर्ट , होटल एलयोर इन , शकुंतलम बैंकट , जीवी परिवार , यू एंड आई , दशमेश एयर कन्डीशनस , फूड फेस्टिवल , आदि रहे। आम्रपाली शिक्षण संस्थान, रिधिम डांस एकेडमी , सुजाता नृतयालय , नन्हे तारे ग्रुप , आफटर स्कूल ग्रुप , संस्कृति डांस अकैडमी , यश डांस अकैडमी , निष्ठा

हल्द्वानी में लोहड़ी उत्सव का हुआ आयोजन, नवविवाहित जोड़ो ने अपनी संस्कृति को ऐसे बड़ाया मान

डांस अकैडमी , न्रित्यम डांस ग्रुप , आदि टीम के लगभग 250 बच्चों ने मंच से अपनी प्रस्तुति दी। सात वर्षीय अहाना सचदेवा की बांसुरी प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया। इस खास मौके पर 12वीं कक्षा के परिणाम में 80 प्रतिशत से अधिक अंग लाने वाले 19 मेधावी छात्रों को स्व. मीरा देवी ढींगरा स्मृति मेधावी सम्मान से सम्मानित किया गया।

ये रहे मौजूद

कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों द्वारा लोहड़ी उत्सव में 13 लोगों को प्यारा चंद ढींगरा स्मृति पंजाबी यूथ ऑइकन अवार्ड से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अतिथि सांसद अजय भट्ट, कुमाऊं मण्डल विकास निगम की उपाध्यक्ष रेनू अधिकारी , दैनिक जागरण अखबार के महाप्रबंधक राघवेंद्र चढ्ढा, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, नगर अध्यक्ष विनीत अग्रवाल, युवा पंजाबी जनकल्याण समिति के जिलाध्यक्ष उमंग वासुदेवा , यूथ प्रभारी राजीव बग्गा , नगर अध्यक्ष अवनीश राजपाल ,

महामंत्री अंकुर मोंगा , कनिष्क धींगरा , अनिमेष गिरधर , शिखर आहूजा , अमित राजपाल , संचित सेठी , पंजाबी जनकल्याण समिति संरक्षक स्वर्ण लाल सडाना , कश्मीरी लाल साहनी , सुभाष मोंगा , अध्यक्ष प्रेम मदान , महामंत्री पुनीत साहनी , मुकेश धींगरा , संजीव आनंद , मीडिया प्रभारी प्रदीप सबरवाल , ज्ञान स्वरूप ग्रोवर , पंजाबी वूमेन क्लब अध्यक्ष ममता कुलर , महामंत्री कनी मल्होत्रा , नीतू साहनी , रीना मानसेरा , संगीता गांधी , अंजू मोंगा , सरिता मोंगा , आदि ने अपना योगदान दिया ।