Locusts Attack: फसलों पर खतरा बने टिड्डी दल को मार गिराने का निकाला ये नया तरीका
बरेली: टिड्डी दल का खतरा अब बरेली जिले में मंडराने लगा है। करीब आधा दर्जन गांव (Village) के आसपास मंडरा रहे टिड्डी दल से निपटने को अब ड्रोन (Drone) का सहारा लिया जा रहा है। वहीं ड्रोन से नियंत्रण का असर भी देखने को मिला। सुबह 7 बजे तक बड़ी संख्या में टिड्डियां मारकर गिरा
Jul 18, 2020, 17:49 IST
|

बरेली: टिड्डी दल का खतरा अब बरेली जिले में मंडराने लगा है। करीब आधा दर्जन गांव (Village) के आसपास मंडरा रहे टिड्डी दल से निपटने को अब ड्रोन (Drone) का सहारा लिया जा रहा है। वहीं ड्रोन से नियंत्रण का असर भी देखने को मिला। सुबह 7 बजे तक बड़ी संख्या में टिड्डियां मारकर गिरा दी गई।
अभियान के तहत दो ड्रोन की सहायता से ऊंचाई पर मौजूद टिड्डी दलों पर कीटनाशक (Pesticide) का छिड़काव किया गया। जिला गन्ना अधिकारी पीएन सिंह ने बताया पेड़ों पर काफी ऊंचाई पर मौजूद टिड्डी दलों (Locusts Group) तक फायर ब्रिगेड या ट्रैक्टर की पहुंच न हो पाने से टिड्डियों के दल आसानी से बच कर निकल जा रहे थे। ऐसे स्थानों पर अब उन्हें ड्रोन से नियंत्रित किया जा रहा है।

WhatsApp Group
Join Now