Locust Attack : पीलीभीत के बाद बरेली के इस क्षेत्र में टिड्डियों ने किया हमला

बरेली: टिड्डी दल (Locust Group) का हमला रुक नहीं रहा है। पहले टिड्डी दल ने पीलीभीत जिले के पूरनपुर के जटपुरा और जमशेदपुर क्षेत्र में फसलों (Crops) को नुकसान पहुंचाया। कृषि विभाग (Agriculture Department) की टीम ने कीटनाशक का स्प्रे कर टिड्डियों को मार गिराते रहे, साथ ही ग्रामीण भी शोर कर टिड्डियों को भगाते
 | 
Locust Attack : पीलीभीत के बाद बरेली के इस क्षेत्र में टिड्डियों ने किया हमला

बरेली: टिड्डी दल (Locust Group) का हमला रुक नहीं रहा है। पहले टिड्डी दल ने पीलीभीत जिले के पूरनपुर के जटपुरा और जमशेदपुर क्षेत्र में फसलों (Crops) को नुकसान पहुंचाया। कृषि विभाग (Agriculture Department) की टीम ने कीटनाशक का स्प्रे कर टिड्डियों को मार गिराते रहे, साथ ही ग्रामीण भी शोर कर टिड्डियों को भगाते रहे। शुक्रवार दोपहर को टिड्डी दल अन्य गांव तक पहुंच गया। हालांकि कृषि विभाग ने दावा किया है कि उन्होंने 70 प्रतिशत टिड्डियों (Locusts) को मार गिराया है।

Locust Attack : पीलीभीत के बाद बरेली के इस क्षेत्र में टिड्डियों ने किया हमलाबाकी टिड्डियां शुक्रवार दोपहर को बरेली (Bareilly) के बहेड़ी के गरीबपुरा गांव में पहुंच गया। जहां टिड्डियों ने लगभग एक घंटे तक फसलों को नुकसान पहुंचाया। यहां भी कृषि विभाग की टीमें स्प्रे (Spray) करती हुई दिखी, साथ ही किसान शोर करके टिड्डियों को भगाने का प्रयास करते रहे। इसके बाद टिड्डी दल का एक हिस्सा उत्तराखंड (Uttarakhand) की ओर और दूसरा रामपुर (Rampur) की ओर चला गया।

http://www.narayan98.co.in/

Locust Attack : पीलीभीत के बाद बरेली के इस क्षेत्र में टिड्डियों ने किया हमला

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8