Locust Attack: टिड्डी दल ने हरदोई और सीतापुर में किया हमला, अलर्ट पर हैं किसान और कृषि विभाग

कृषि विभाग (Agriculture Department) अलर्ट पर है फिर भी टिड्डी दल का हमला रुक नहीं रहा है। हरदोई सीमा से सटे सीतापुर जिले के छह गांव में टिड्डी दल (Locust Group) ने दस्तक दे दी है। इन टिड्डी दलों की संख्या लाखों में है। जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रशासनिक अमला और कृषि विभाग की टीमें
 | 
Locust Attack: टिड्डी दल ने हरदोई और सीतापुर में किया हमला, अलर्ट पर हैं किसान और कृषि विभाग

कृषि विभाग (Agriculture Department) अलर्ट पर है फिर भी टिड्डी दल का हमला रुक नहीं रहा है। हरदोई सीमा से सटे सीतापुर जिले के छह गांव में टिड्डी दल (Locust Group) ने दस्तक दे दी है। इन टिड्डी दलों की संख्या लाखों में है। जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रशासनिक अमला और कृषि विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गए हैं। खेतों में दवा का छिड़काव (Medicine spray) किया जा रहा है।

Locust Attack: टिड्डी दल ने हरदोई और सीतापुर में किया हमला, अलर्ट पर हैं किसान और कृषि विभागटिड्डी दल हरदोई सीमा को लांग कर सीतापुर आ गया है। यह टिड्डी दल पिसावां ब्लाक क्षेत्र के भकोरहा, जलाल नगर, मनिकापुर, अकोरहा, हरैय्या कलां, प्रेमपुर गांव में पहुंच गया। ग्रामीणों (Villages) ने इस बात की जानकारी तहसील और ब्लॉक के अधिकारियों को दी। किसान परिवारों को अलर्ट (Alert) करते हुए फसलों पर कीटनाशक का छिड़काव किया गया है। टिड्डी दल झुंड बनाकर धान व गन्ने की फसलों पर बैठ गए हैं, लेकिन किसानों (Farmers) के साथ मिलकर दवाओं का निरंतर छिड़काव किया जा रहा है। साथ ही जिले के अन्य स्थानों पर भी टिड्डी दल ने फसलों के बचाव के लिए किसान व टीम को अलर्ट कर दिया गया है।

http://www.narayan98.co.in/

Locust Attack: टिड्डी दल ने हरदोई और सीतापुर में किया हमला, अलर्ट पर हैं किसान और कृषि विभाग

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8