LOCKDOWN: SRMS ट्रस्ट लगातार 26 मार्च से कई क्षेत्रों में जरूरतमंदों को दे रहा भोजन 

बरेली: लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान कोई भूखा न सोए इसके लिए एसआरएमएस ट्रस्ट (SRMS Trust) की ओर से संकल्प लिया गया था। जिसके चलते एसआरएमएस ट्रस्ट की ओर से लगातार जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री का वितरण किया जा रहा है। शुक्रवार को राजेंद्रनगर, भूड़, पुराना शहर, भोजीपुरा ब्लाक में चिह्नित किए 120 परिवारों को हफ्ते
 | 
LOCKDOWN: SRMS ट्रस्ट लगातार 26 मार्च से कई क्षेत्रों में जरूरतमंदों को दे रहा भोजन 

बरेली: लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान कोई भूखा न सोए इसके लिए एसआरएमएस ट्रस्ट (SRMS Trust) की ओर से संकल्‍प लिया गया था। जिसके चलते एसआरएमएस ट्रस्ट की ओर से लगातार जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री का वितरण किया जा रहा है। शुक्रवार को राजेंद्रनगर, भूड़, पुराना शहर, भोजीपुरा ब्लाक में चिह्नित किए 120 परिवारों को हफ्ते भर के लिए राशन सामग्री के डिब्बे वितरित किए। 
LOCKDOWN: SRMS ट्रस्ट लगातार 26 मार्च से कई क्षेत्रों में जरूरतमंदों को दे रहा भोजन 
एसआरएमएस ट्रस्ट के चेयरमैन देव मूर्ति के निर्देश पर एसआरएमएस ट्रस्ट की टीम शहर और देहात दोनों क्षेत्रों में जरूरतमंदों को खाना मुहैया करा रही है। ताजी खाने के तैयार कराकर पैकेट में पैक करके तुरंत दिया जा रहा है। इसके अलावा शहर में चिह्नित किए गये कुछ परिवारों को राशन भी प्रदान किया जा रहा है। 
LOCKDOWN: SRMS ट्रस्ट लगातार 26 मार्च से कई क्षेत्रों में जरूरतमंदों को दे रहा भोजन 
शुक्रवार को एसआरएमएस मेडिकल कालेज के कम्यूनिटी मेडिसिन विभाग (Department of Community Medicine) के डा. अतुल कुमार,  डा.आईए खान, नितिन रस्तोगी, राघवेंद्र उपाध्याय, राघवेंद्र सक्सेना, टक्कन अंसारी और गोपाल ने अलग-अलग राशन सामग्री वितरित की। ट्रस्ट चेयरमैन देव मूर्ति के निर्देश पर एसआरएमएस की टीम 26 मार्च से जिला प्रशासन के सहयोग से लगातार राशन सामग्री और खाने के पैकेट वितरित कर रही है।