LOCKDOWN HELP: मुश्किल घड़ी में यह समाज बना लोगों को सहारा देने वाला हाथ

खुशी के दिनों में जो हाथ हमारे घरों में बधाई (Wishes) देने आते थे, नाच-गाकर दुआएं देते थे और आज इस संकट की घड़ी में उन हाथों ने सहारा देने की मुहिम छेड़ दी है। सीबीगंज (CB Ganj) में किन्नरों ने लॉकडाउन (Lockdown) के मुश्किल हालात में गुजारा कर रहे गरीब परिवारों (Poor Families) के
 | 
LOCKDOWN HELP: मुश्किल घड़ी में यह समाज बना लोगों को सहारा देने वाला हाथ

खुशी के दिनों में जो हाथ हमारे घरों में बधाई (Wishes) देने आते  थे, नाच-गाकर दुआएं देते थे और आज इस संकट की घड़ी में उन हाथों ने सहारा देने की मुहिम छेड़ दी है। सीबीगंज (CB Ganj) में किन्नरों ने लॉकडाउन (Lockdown) के मुश्किल हालात में गुजारा कर रहे गरीब परिवारों (Poor Families) के लिए मदद का अभियान चला रखा है। ये किन्नर देश में लॉकडाउन के बाद से ही रोजाना अपने दरवाजे पर लोगों को खाना बांट रहे हैं।
LOCKDOWN HELP: मुश्किल घड़ी में यह समाज बना लोगों को सहारा देने वाला हाथ
घर में किसी खुशी के मौके पर दरवाजे पर किन्नरों का आना और बधाई देना बहुत शुभ माना जाता है। लेकिन समाज में रहकर भी उनसे दूर रहना ही उनकी किस्मत है। ये किन्नर (Shemale) बधाई देकर जो मिलता है, उसमें ही गुजारा करते हैं। पर आज देश में लोग परेशान हैं और इस वक्त में किन्नरों ने खुशियों के साथ ही उनके दुखों को बांटने का जिम्मा भी उठाया है। किन्नरों का समूह सीबी गंज में 24 मार्च से गरीब और जरूरतमंद परिवारों को खाना (Food) बांट रहा है। इसमें राजू शमीम के साथ संजना किन्नर, शीतल किन्नर, सरोज किन्नर शामिल हैं।