Lockdown: 55 पुलिसकर्मियों को किया गया क्वारंटाइन, जानिए वजह
Bareilly: पूरे देश में कोरोना (Corona) का कहर है। लॉकडाउन (Lockdown) के कारण बड़े से बड़ा शहर भी शांत पड़ा है। आए दिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में भी इजाफा होता जा रहा है। तो ऐसे में यह डर लोगों की सेवा करने वाले पुलिसकर्मियों के साथ भी बना हुआ है। तो ऐसे में
Apr 24, 2020, 09:46 IST
|

Bareilly: पूरे देश में कोरोना (Corona) का कहर है। लॉकडाउन (Lockdown) के कारण बड़े से बड़ा शहर भी शांत पड़ा है। आए दिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में भी इजाफा होता जा रहा है। तो ऐसे में यह डर लोगों की सेवा करने वाले पुलिसकर्मियों के साथ भी बना हुआ है। तो ऐसे में बरेली के 55 पुलिसकर्मियों को क्वारंटाइन (Quarantine) किया गया है


ये पुलिसकर्मी लॉकडाउन लगने से पहले छुट्टी लेकर अपने घर गए थे। बड़ी बात यह है कि ये सभी उन शहरों से हैं जहां पर कोरोना के मामले सामने आए हैं। तो ऐसे में अगर कोई एक पुलिसकर्मी भी संक्रमित (infected) निकला तो मुसीबत बढ़ जाएगी। एसपी सिटी रविन्द्र कुमार ने बताया कि इन सभी का सैम्पल लिया गया और इनको क्वारंटाइन किया गया है। इस वक़्त बरेली कोरोना फ्री (corona free) है और हम कोई भी ऐसा कदम उठाना नही चाहते हैं जिससे कोई भी दिक्कत हो। इन सभी पुलिस कर्मियों को 14 दिन तक क्वारंटाइन किया गया है जिसके बाद इनको जॉइनिंग (Joining) दी जाएगी।

WhatsApp Group
Join Now