LOCKDOWN: 10 मई के बाद रुहेलखंड यूनिवर्सिटी करा सकता है परीक्षाएं

बरेली: कोरोना वायरस (Corona Virus) के कारण सभी परीक्षाएं (Exams) रोक दी गई हैं। रुहेलखंड यूनिवर्सिटी (Rohilkhand University) व उससे संबंधित कॉलेजों की स्नातक (Graduate) व परास्नातक (Masters) की सभी परीक्षाएं 10 मई के बाद कराने की तैयारी की जा रही हैं। यूनिवर्सिटी ने टाइम टेबल (Time Table) शासन (Governance) को भेज दिया है। लॉक
 | 
LOCKDOWN: 10 मई के बाद रुहेलखंड यूनिवर्सिटी करा सकता है परीक्षाएं

बरेली: कोरोना वायरस (Corona Virus) के कारण सभी परीक्षाएं (Exams) रोक दी गई हैं। रुहेलखंड यूनिवर्सिटी (Rohilkhand University) व उससे संबंधित कॉलेजों की स्नातक (Graduate) व परास्नातक (Masters) की सभी परीक्षाएं 10 मई के बाद कराने की तैयारी की जा रही हैं। यूनिवर्सिटी ने टाइम टेबल (Time Table) शासन (Governance) को भेज दिया है।

LOCKDOWN: 10 मई के बाद रुहेलखंड यूनिवर्सिटी करा सकता है परीक्षाएंलॉक डाउन उनकी स्थिति स्पष्ट होने के बाद ही फाइनल शेड्यूल (Final Schedule) तैयार किया जाएगा। परीक्षाएं कराने में लगभग एक महीने का समय लगेगा। और यदि परीक्षाएं जून में खत्म होगी, तो कॉपियां जांचने में भी समय लगेगा। इसी कारण यूनिवर्सिटी 10 मई के बाद से ही परीक्षाएं कराने पर विचार कर रही है।

यहाँ भी पढ़े

COVID-19: पीएम ने कहा गमछे-तौलिए से मुंह ढकने की डालें आदत, मास्क के खर्चे से बचें