LOCKDOWN: हॉटस्पॉट क्षेत्र में जाने से रोका तो महिला ने पुलिस के साथ की मारपीट

BAREILLY: कोरोना संक्रमण (Corona infection) के अधिक मरीजों के मिलने की वजह से सुभाषनगर इलाके को पूरी तरह से शील कर दिया गया है। इस क्षेत्र की कड़ी सुरक्षा के लिए वहां पुलिस को तैनात किया गया है। सुभाषनगर क्षेत्र में लॉकडाउन (Lockdown) के समय एक बुर्कानसी महिला ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी के साथ मारपीट और गालीगलौज की। इसके बाद एसपी सिटी ने परिवार वालों को बुलाकर महिला को उनके हवाले कर दिया।
सुभाषनगर क्षेत्र के हॉटस्पॉट घोषित किए जाने के बाद से वहां पुलिस को हाई अलर्ट (High alert) पर रखा गया है। इस दौरान उस क्षेत्र में किसी को आने जाने की अनुमति नहीं है। बुद्धवार को एक बुर्कानसी महिला हॉटस्पॉट क्षेत्र (Hotspots Area) में जाने की कोशिश की, वहीं ड्यूटी (Duty) पर तैनात पुलिस कर्मी ने महिला को जाने से रोक लिया। इस पर महिला अपना आपा खो दिया और पुलिस वालों के साथ मारपीट और गालीगलौज करने लगी। एसपी सिटी रविंद्र कुमार का कहना है कि महिला मंदबुद्धि के कारण ऐसा कर बैठी। महिला के परिवार वालों को बुलाकर उसे उनके हवाले कर दिया गया है।

यहाँ भी पढ़े –