LOCKDOWN: हल्द्वानी व रुद्रपुर से पैदल बरेली पहुंचे मजदूर

बरेली: लॉक डाउन (Lockdown) का असर सबसे ज्यादा उन गरीब मजदूरों (Laborers) पर पड़ा है जो अपने घर से दूर रहकर दूसरे जिलों (Districts) में फैक्ट्रियों, कारखानों या मिलों में काम करते है। लेकिन कोरोना वायरस (Corona Virus) की वजह से प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने पूरे देश को 21 दिनों के लिए ब्लॉक डाउन
 | 
LOCKDOWN: हल्द्वानी व रुद्रपुर से पैदल बरेली पहुंचे मजदूर

 बरेली: लॉक डाउन (Lockdown) का असर सबसे ज्यादा उन गरीब मजदूरों (Laborers) पर पड़ा है जो अपने घर से दूर रहकर दूसरे जिलों (Districts) में फैक्ट्रियों, कारखानों या मिलों में काम करते है। लेकिन कोरोना वायरस (Corona Virus) की वजह से प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने पूरे देश को 21 दिनों के लिए ब्लॉक डाउन कर दिया है। जिसकी वजह से मजदूर पैदल चलकर ही अपने घर पहुंच रहे हैं। सैकड़ों किलोमीटर की दूरी ये मजदूर पैदल चलकर ही जा रहे हैं। बरेली या बरेली के आसपास के कई मजदूर है जो रुद्रपुर और हल्द्वानी से पैदल चलकर आ रहे है
LOCKDOWN: हल्द्वानी व रुद्रपुर से पैदल बरेली पहुंचे मजदूर
रोते हुए बच्चे, पैदल आते मजदूर, ये तस्वीरें बरेली की है जहां हल्द्वानी से 18 मजदूर पैदल चलकर बरेली पहुंचे हैं। जबकि रुद्रपुर से करीब 6 मजदूर पैदल चलकर बरेली पहुंचे हैं। जिन्हें बीसलपुर पहुंचना है। इसके अलावा एक परिवार जिसमें 3 बच्चे और उनका पिता रुद्रपुर से चलकर बरेली पहुंचा है, जिन्हे  बिशारतगंज जाना है। इन सभी लोगों का कहना है की लॉक डाउन की वजह से सभी फैक्टरियां बन्द है जिस वजह से हम लोग अपने अपने घर जा रहे है, लेकिन कोई भी वाहन नहीं मिला है जिस कारण पैदल ही जाना पड़ रहा है।