Lockdown: हज सेवा समिति ने लोगों से की अपील, शब-ए-बरात पर कोरोना से निजात के लिये करें दुआ 

बरेली: हज सेवा समिति के अध्यक्ष पूर्वमंत्री हाजी अताउर्रहमान ने कहा कि शब-ए-बरात बहुत मुबारक और एहम रात है। इस रात गुनाहों से तौबा की मांफी मिलती हैं। कब्रिस्तान में दफ़न अपने अज़ीज़ों और बुजुर्गों के लिये घर में ही रहकर मग़फ़िरत की दुआं करें। इस रात में की गई इबादत की दुआं अल्लाह क़ुबूल
 | 
Lockdown: हज सेवा समिति ने लोगों से की अपील, शब-ए-बरात पर कोरोना से निजात के लिये करें दुआ 

बरेली: हज सेवा समिति के अध्यक्ष पूर्वमंत्री हाजी अताउर्रहमान ने कहा कि शब-ए-बरात बहुत मुबारक और एहम रात है। इस रात गुनाहों से तौबा की मांफी मिलती हैंकब्रिस्तान में दफ़न अपने अज़ीज़ों और बुजुर्गों के लिये घर में ही रहकर मग़फ़िरत की दुआं करेंइस रात में की गई इबादत की दुआं अल्लाह क़ुबूल करता हैं इसलिये कोरोना वायरस (Corona virus) से तमाम दुनिया को निजात मिले इसके लिये दुआएँ मांगेलॉकडाउन के सभी क़ायदा और क़वायत को बखूबी निभाएं और प्रशासन के सहयोगी बनेंजो लोग आवाम की खिदमत में दिन रात लगे हुए हैं उनके लिये भी दुआं करें
Lockdown: हज सेवा समिति ने लोगों से की अपील, शब-ए-बरात पर कोरोना से निजात के लिये करें दुआ हज सेवा समिति के संस्थापक पम्मी खान वारसी ने कहा कि शब ए बरात निजात वाली रात हैं इस रात में हर बला और बुराई से निजात मिलती हैं। दिल से दुआं मांगे और इबादत करें, बुजुर्गों को वसीला बनाकर अल्लाह से दुआएं मांगें जो बन्दे दुनिया से रुखसत हो चुके हैं उनकी मग़फ़िरत हो और आने वाली नस्लें नेक रास्ते पर चलने वाली होंंपैगम्बर ए इस्लाम, इमाम हुसैन, हज़रत मौला अली, पंजतन ए पाक, अहले बैत, ख्वाजा मोईनुद्दीन गरीब नवाज, साबिर ए पाक, वारिस ए पाक, हज़रत मखदूम अशरफी, हाजी अली, कुबूत ए शाह नियाज़ अहमद, आला हज़रत इमाम अहमद रज़ा खाँ तमाम बुजुर्गों और वलियो के सदके में हम सबकी दुआएं क़ुबूल हो और दुनिया में अमन ओ सुकून हो इन्सानी जिंदगियां खुशहाल हो।

यहाँ भी पढ़े

संभल में बंदरों की हो रही रहस्यमई मौत, लोगों को कोरोना की आशंंका