Lockdown: सोशल डिस्टेंसिंग को भूल कर राशन की दुकान पर उमड़ी पड़ी भीड़, देखकर रह जाएंगे हैरान

लॉकडाउन (lockdown) के कारण रोजाना कमा कर पेट भरने वाले लोगों को भोजन की बहुत दिक्कत हो रही है। जिसे देखते हुए सरकार गरीबों के कल्याण के लिए कई तरह की योजनाएं चला रही है। लेकिन इसमें भी लोग लॉकडाउन के नियमों को भूल कर कोटे की दुकानों पर भीड़ इकट्ठे कर ले रहे हैं।
 | 
Lockdown: सोशल डिस्टेंसिंग को भूल कर राशन की दुकान पर उमड़ी पड़ी भीड़, देखकर रह जाएंगे हैरान

लॉकडाउन (lockdown) के कारण रोजाना कमा कर पेट भरने वाले लोगों को भोजन की बहुत दिक्कत हो रही है। जिसे देखते हुए सरकार गरीबों के कल्याण के लिए कई तरह की योजनाएं चला रही है। लेकिन इसमें भी लोग लॉकडाउन के नियमों को भूल कर कोटे की दुकानों पर भीड़ इकट्ठे कर ले रहे हैं। वहीं आज बरेली में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PM Garib Kalyan Anya Yojana) के अन्तर्गत विभिन्न इलाकों में कोटे की दुकानों पर राशन लेने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
Lockdown: सोशल डिस्टेंसिंग को भूल कर राशन की दुकान पर उमड़ी पड़ी भीड़, देखकर रह जाएंगे हैरान
अच्छी बात तो यह है कि कोटेदारों ने साबुन (Soap) से हाथ धुलवाने के बाद ही पीओएस मशीन (POS machine) पर अंगूठे लगवाए। राशन लेने के लिए भीड़ इतनी थी कि लोगों को तीन से चार घंटे लाइन में खड़े रहना पड़ा। इसपर लोगों का कहना है कि लॉकडाउन में उनका काम धंधा बंद हो गया है। राशन कार्ड (Ration Card) से उनका नाम भी कट गया है। अब वह बच्चों का पेट कैसे भरें। हालांकि, जिन लोगों ने अपने राशन कार्ड अपडेट करवा लिए हैं उनको पूरा राशन मिल रहा है। सरकार ने प्रति यूनिट पांच किलो राशन उपलब्ध कराने की घोषणा की थी। यह सुविधा तीन महीने तक दी जानी है।

यहाँ भी पढ़े

LOCKDOWN: हॉटस्पॉट क्षेत्र में जाने से रोका तो महिला ने पुलिस के साथ की मारपीट