LOCKDOWN: समाज सेवा मंच ने कुछ ऐसे किया खाकी यौद्धाओं का सम्‍मान, देखने वाले रह गये दंग 

बरेली: लॉकडाउन (Lockdown) को लागू किए हुए लगभग 14 दिन हो चुके हैं। इस बीच पुलिसकर्मी (Policeman) लगातार पूरी मुस्तैदी के साथ शहर के हर चौराहे, गली में पुलिसकर्मी ड्यूटी (Duty) कर रहे हैं। ऐसी सुनसान सड़कों पर अकेले खड़े रहना यह दर्शाता है कि वह अपने देश की हित में कितने सजग हैं। समाज
 | 
LOCKDOWN: समाज सेवा मंच ने कुछ ऐसे किया खाकी यौद्धाओं का सम्‍मान, देखने वाले रह गये दंग 

बरेली: लॉकडाउन (Lockdown) को लागू किए हुए लगभग 14 दिन हो चुके हैं। इस बीच पुलिसकर्मी (Policeman) लगातार पूरी मुस्‍तैदी के साथ शहर के हर चौराहे, गली में पुलिसकर्मी ड्यूटी (Duty) कर रहे हैं। ऐसी सुनसान सड़कों पर अकेले खड़े रहना यह दर्शाता है कि वह अपने देश की हित में कितने सजग हैं। समाज सेवा मंच के पदाधिकारियों ने बुधवार को पुलिस कर्मियों का फूल माला पहनाकर उनका सम्‍मान किया। अध्यक्ष नदीम समसी ने कहा कि सभी को पुलिस कर्मियों का सम्मान करना चाहिए, जिससे उनका हौसला बढ़े। 
LOCKDOWN: समाज सेवा मंच ने कुछ ऐसे किया खाकी यौद्धाओं का सम्‍मान, देखने वाले रह गये दंग 
समाज सेवा मंच के अध्यक्ष नदीम समसी ने संदेश दिया कि हमारे देश के बॉर्डर (Border) पर सेना देश की सीमा की रक्षा करते हैं और देश के अंदर पुलिसकर्मी हमारी रक्षा करते हैं। कोरोना वायरस (corona virus) के खौफ में भी पुलिसकर्मी लगाता निडर होकर अपने फर्ज को अंजाम दे रहें हैं। इस दौरान पुलिसकर्मियों साथ-साथ उनके जरिए उनके परिवार को भी कोरोना संक्रमण (Corona infection) का खतरा रहता है। उन्‍होंने कहा कि सभी को पुलिसकर्मियों का सम्मान करना चाहिए। कुतुब खाना चौकी इंचार्ज विष्णु दत्ता का कहना है कि आज समाजसेवियों ने हमारा फूल माला पहनाकर स्वागत किया है उससे हमारा हौसला और बढ़ा है।

यहाँ भी पढ़े

COVID-19: टिक टॉक और फेसबुक पर अफवाह फैलाने वाले होंगे ब्लॉक