LOCKDOWN: शासन के आदेश पर रजिस्ट्री कार्यालय में आज से शुरू होंगे काम

बरेली: शासन (Governance) के आदेश के बाद लॉकडाउन (Lockdown) में भी रजिस्ट्री कार्यालय (Registry Office) आज से अपना कार्य शुरू करेंगे। इसके लिए डीएम (DM) ने कार्य योजना तैयार कर ली है। कार्यालय में लॉगिन पर चुनी समय अवधि में ही आवेदन प्रदर्शित होते हैं। इससे बाहरी व्यक्तियों के अनावश्यक जमा होने पर नियंत्रण रहेगा।
 | 
LOCKDOWN: शासन के आदेश पर रजिस्ट्री कार्यालय में आज से शुरू होंगे काम

बरेली: शासन (Governance) के आदेश के बाद लॉकडाउन (Lockdown) में भी रजिस्ट्री कार्यालय (Registry Office) आज से अपना कार्य शुरू करेंगे। इसके लिए डीएम (DM) ने कार्य योजना तैयार कर ली है। कार्यालय में लॉगिन पर चुनी समय अवधि में ही आवेदन प्रदर्शित होते हैं। इससे बाहरी व्यक्तियों के अनावश्यक जमा होने पर नियंत्रण रहेगा।
LOCKDOWN: शासन के आदेश पर रजिस्ट्री कार्यालय में आज से शुरू होंगे कामइस समय की परिस्थितियों के अनुसार पूर्व अनुमति के बिना पक्षकार रजिस्ट्री कार्यालय नहीं आ सकेंगे। आने से पहले सभी दस्तावेज (Documents) की तैयारी पूरी करनी होंगी। आज पहले कार्यालय को सैनिटाइज (Sanitize) कराया जायेगा उसके बाद ही कार्य शुरू होगा। कार्यालय में एक ही पक्षकार आ सकेंगा। और बाहर एक बार में 5 से अधिक पक्षवार खड़े नहीं होंगे। कार्यालय में सिर्फ वहीं पक्षकार और गवाह अंदर आ सकेंगे जिनके मोबाइल पर सेतु एप (Setu App) इंस्टॉल (Install) होगा। आवेदन (Application) ऑनलाइन (Online) करने के साथ-साथ फीस भी ऑनलाइन ही जमा होंगी। बैनामा खोने पर सर्टिफाइड कॉपी (Certified Copy) नहीं मिलेंगी।

यहाँ भी पढ़े

LOCKDOWN: एसपी सिटी ने दी व्‍यापारियों को चेतावनी, इस नियम का पालन नहींं हुआ तो होगी कार्रवाई