LOCKDOWN: व्हाट्सएप पर मैसेज फॉरवर्ड करना हुआ लिमिटेड, नहीं भेज पाएंगे इससे ज्यादा लोगों को

कोरोना वायरस की महामारी (corona virus pandemic) के इस दौर में सोशल मीडिया (social media) पर फैल रही अफवाहें भी बड़ी चुनौती साबित हो रही हैं। कोरोना वायरस से जुड़ी अनेकों जानकारियों (information) व्हाट्सऐप के जरिये शेयर की जा रही हैं। जिनमें से कुछ सच है और ज्यादा झूठ। इन्हीं गलत सूचनाओं पर रोक लगाने
 | 
LOCKDOWN: व्हाट्सएप पर मैसेज फॉरवर्ड करना हुआ लिमिटेड, नहीं भेज पाएंगे इससे ज्यादा लोगों को

कोरोना वायरस की महामारी (corona virus pandemic) के इस दौर में सोशल मीडिया (social media) पर फैल रही अफवाहें भी बड़ी चुनौती साबित हो रही हैं। कोरोना वायरस से जुड़ी अनेकों जानकारियों (information) व्हाट्सऐप के जरिये शेयर की जा रही हैं। जिनमें से कुछ सच है और ज्यादा झूठ। इन्हीं गलत सूचनाओं पर रोक लगाने के लिए व्हाट्सऐप (WhatsApp) ने अपने प्लेटफॉर्म (platform) पर बड़ा बदलाव किया है। अब व्हाट्सऐप यूजर्स किसी मैसेज (Message) को एक समय में एक ही कॉन्टैक्ट (contact) को फॉरवर्ड कर पाएंगे।
LOCKDOWN: व्हाट्सएप पर मैसेज फॉरवर्ड करना हुआ लिमिटेड, नहीं भेज पाएंगे इससे ज्यादा लोगों को
इससे पहले भी व्हाट्सऐप ने भी अफवाहों (rumours) को रोक लगाने के लिए मैसेज फॉरवर्ड (message forward) को पांच कॉन्टैक्ट तक सीमित किया गया था। इसका मतलब आप अपने स्मार्टफोन (smartphones) से एक साथ अधिकतम पांच लोगों को कोई मैसेज, वीडियो या फोटो फॉरवर्ड (forward message, video or photo) कर सकते थे। लेकिन अब उसे घटाकर एक कर दिया गया है। इसके अलावा कंपनी ऐसे फीचर (feature) पर भी काम कर रही है जिससे यह पता चल सकेगा कि कोई मैसेज कितनी तेजी से फॉरवर्ड किया जा रहा है।