LOCKDOWN: विधायक पप्पू भरतौल ने लॉकडाउन के दौरान गाड़ियों से भेजा गरीबों को सामान

Bareilly: देशभर में 21 दिन का लॉकडाउन (lockdown) शुरू होने से लोगों को काफी मुश्किलें उठानी पड़ रही हैं। आम आदमी से लेकर राजनेताओं और अभिनेताओं (politicians and actors) की दिनचर्या में भी बहुत बड़ा परिवर्तन आ गया है। इसी दौरान गरीब आदमी पर आफत के बादल छाए हुए हैं। उनकी रोजी-रोटी का साधन बंद
 | 
LOCKDOWN: विधायक पप्पू भरतौल ने लॉकडाउन के दौरान गाड़ियों से भेजा गरीबों को सामान

Bareilly: देशभर में 21 दिन का लॉकडाउन (lockdown) शुरू होने से लोगों को काफी मुश्किलें उठानी पड़ रही हैं। आम आदमी से लेकर राजनेताओं और अभिनेताओं (politicians and actors) की दिनचर्या में भी बहुत बड़ा परिवर्तन आ गया है। इसी दौरान गरीब आदमी पर आफत के बादल छाए हुए हैं। उनकी रोजी-रोटी का साधन बंद हो चुका है। जिसके लिए विथरी विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं। 
LOCKDOWN: विधायक पप्पू भरतौल ने लॉकडाउन के दौरान गाड़ियों से भेजा गरीबों को सामान
विधायक राजेश मिश्रा ने कहा कि हमें ऐसी विपदा में उन लोगों की मदद करनी है जिनकी रोजी-रोटी बाधित है। हमें उन बच्चों की मदद करनी है जो गरीब हैं और यहां पढ़ने आए हैं। साथ ही दिहाड़ी करके रोज की जीविका कमा कर अपने परिवार का पेट पालने वाले लोगों की मदद करनी है। इसके लिए आज विधायक राजेश मिश्रा ने अपने कार्यालय (office) से विधानसभा बिथरी चैनपुर (Bithri Chainpur) के लोगों के लिए राशन की गाड़ियों को रवाना किया। उन्होंने लोगों से अपील की है कि लोग घबराए नहीं और लोग डाउन का सही से पालन करें। सरकार उनका पूरा सहयोग करेगी।

यहाँ भी पढ़े

COVID-19: अब अधिकारी नहीं कर पाएंगे सरकारी गाड़ी या हवाई जहाज का उपयोग