LOCKDOWN: लोगों के लिए वरदान साबित हो रही हैं लॉकडाउन में हुई शादियां

बरेली: लॉकडाउन (Lockdown) में होने वाली शादियों में इस वक्त मामूली खर्च ही हो रहा है क्योंकि ये शादियों (Weddings) बहुत ही सामान्य तरीके से हो रही है। काश सामान्य दिनों में भी शादियां (Weddings) ऐसे ही होने लगे तो समाज की न जाने कितनी बेटियां आसानी से विदा हो सकेंगी। लॉकडाउन में हो रही
 | 
LOCKDOWN: लोगों के लिए वरदान साबित हो रही हैं लॉकडाउन में हुई शादियां

बरेली: लॉकडाउन (Lockdown)  में होने वाली शादियों में इस वक्त मामूली खर्च ही हो रहा है क्योंकि ये शादियों (Weddings) बहुत ही सामान्य तरीके से हो रही है।  काश सामान्य दिनों में भी शादियां (Weddings) ऐसे ही होने लगे तो समाज की न जाने कितनी बेटियां आसानी से विदा हो सकेंगी।
LOCKDOWN: लोगों के लिए वरदान साबित हो रही हैं लॉकडाउन में हुई शादियांलॉकडाउन में हो रही शादियों से समाज (Society) को यह एक बहुत ही अच्छा संदेश जा रहा है। लॉकडाउन के कारण लोग सामान्य तरीके से ही शादी के सभी कार्यक्रमों को कर रहे हैं। साथ ही बैंड बाजा, सजावट जैसे फिजूल खर्चों से बच रहे हैं। मेहमानों की व्यवस्था के लिए किए गए खर्च से भी बच रहे हैं। ऐसे में गरीब परिवारों के लिए यह शादियां वरदान साबित हो रही हैं।