Lockdown: लॉकडाउन में भी अवैध रूप से बिक रही थी शराब, सूचना मिलते ही पुलिस ने उठाया ये कदम

Bareilly: लॉकडाउन (Lockdown) जारी होने के बाद प्रदेश सरकार ने सभी नशीले पदार्थों पर रोक लगा दी थी। लेकिन इसके बावजूद शराब (Alcohol) माफिया कई क्षेत्रों में सक्रिय हैं। बहुत ऊंचे दामों में शराब बेच रहे हैं। शराब माफिया नकटी नारायणपर, जरपा, मोहनपुर, अमीन नगर, बिजासन, किशनपुर, कुइया, आदि गांव में बेखौफ ऊंचे दामों में
 | 
Lockdown: लॉकडाउन में भी अवैध रूप से बिक रही थी शराब, सूचना मिलते ही पुलिस ने उठाया ये कदम

Bareilly: लॉकडाउन (Lockdown) जारी होने के बाद प्रदेश सरकार ने सभी नशीले पदार्थों पर रोक लगा दी थी। लेकिन इसके बावजूद शराब (Alcohol) माफिया कई क्षेत्रों में सक्रिय हैं।  बहुत ऊंचे दामों में शराब बेच रहे हैं।
Lockdown: लॉकडाउन में भी अवैध रूप से बिक रही थी शराब, सूचना मिलते ही पुलिस ने उठाया ये कदमशराब माफिया नकटी नारायणपर, जरपा, मोहनपुर, अमीन नगर, बिजासन, किशनपुर, कुइया, आदि गांव में बेखौफ ऊंचे दामों में शराब बेच रहे थे। आबकारी विभाग (Excise Department) को इसकी सूचना मिलते ही विभाग की टीम ने शराब की दुकानें सील (Seal) कर दीं। वहीं रिठौरा में भी दो देशी और एक अंग्रेजी शराब की दुकान सील कर दी गयीं। विभाग का कहना है कि शिकायतें मिल रही थीं कि इन क्षेत्रों में अवैध रूप से ऊंचे दामों में शराब बिक रही थी। हालांकि अब तक दुकानों में रखा भारी तादाद में माल बिक चुका है।

यहाँ भी पढ़े

Good News: बाहर से आए 15 लाख श्रमिकों को सरकार देगी रोजगार