LOCKDOWN: लॉकडाउन ने छीन ली बनारसी पान की लाली

वाराणसी: कोरोना वायरस (corona virus) के कारण न जाने कितने लोगों का व्यापार (business) बंद हो चुका है। इस लॉकडाउन (lockdown) के बीच बनारसी पान (Banarsi Pan) की लाली कहीं खोती जा रही है। पूरे देश में चल रहे लॉकडाउन के कारण बनारसी पान का कारोबार भी बंद हो चुका है। बनारस से पान पूर्वांचल
 | 
LOCKDOWN: लॉकडाउन ने छीन ली बनारसी पान की लाली

वाराणसी: कोरोना वायरस (corona virus) के कारण न जाने कितने लोगों का व्यापार (business) बंद हो चुका है। इस लॉकडाउन (lockdown) के बीच बनारसी पान (Banarsi Pan) की लाली कहीं खोती जा रही है। पूरे देश में चल रहे लॉकडाउन के कारण बनारसी पान का कारोबार भी बंद हो चुका है।
LOCKDOWN: लॉकडाउन ने छीन ली बनारसी पान की लालीबनारस से पान पूर्वांचल समेत बिहार, बंगला, उड़ीसा, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र व अन्य कई राज्यों में भेजे जाते है। लेकिन लॉकडाउन के कारण अब यह संभव नहीं हो पा रहा है। जिससे पान घरों में ही पड़े-पड़े काले हो गए हैं। अचानक लॉकडाउन हो जाने से कारण बाहर से आए हुए पान के हरे पत्तों को घर में ही रखना पड़ा। इससे लगभग लाखों के पत्ते नष्ट हो गए हैं।