LOCKDOWN: लॉकडाउन के दौरान कांग्रेस ने बढ़ाए मदद के हाथ
बरेली: अखिल भारतीय कांग्रेस की महासचिव एवं प्रभारी (General Secretary and in-charge of All India Congress) प्रियंका गांधी एवं प्रांतीय अध्यक्ष /विधायक अजय कुमार के आव्हान पर महानगर कांग्रेस कमेटी (Metropolitan Congress Committee) द्वारा लगातार जगह-जगह पर जरूरतमंद लोगों को भोजन एवं खाद्य सामग्री (Food Item) वितरण किया जा रहा है। यह लोग अलग-अलग जहां
| Apr 4, 2020, 17:19 IST
बरेली: अखिल भारतीय कांग्रेस की महासचिव एवं प्रभारी (General Secretary and in-charge of All India Congress) प्रियंका गांधी एवं प्रांतीय अध्यक्ष /विधायक अजय कुमार के आव्हान पर महानगर कांग्रेस कमेटी (Metropolitan Congress Committee) द्वारा लगातार जगह-जगह पर जरूरतमंद लोगों को भोजन एवं खाद्य सामग्री (Food Item) वितरण किया जा रहा है।
यह लोग अलग-अलग जहां पर जाकर गरीबों व जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री दे रहे हैं जिससे लोग लॉकडाउन में भूखे न सोए। इसमें मोहम्मद हसन ने परतापुर, इज्जत नगर, जिला चिकित्सालय एवं सड़कों पर मिले लोगों को भोजन के पैकेट बांटे। साथ ही महामंत्री अवनीश बख्शी ने राशन वितरण किया। जोगी नवादा, चक, कांकरटोला में भी बांटा गया।
यहाँ भी पढ़े –
COVID-19: गूगल प्ले स्टोर से ऐसे डाउनलोड करें सरकार का यह एप, कोरोना से निपटने में बनेगा मददगार
WhatsApp
Group
Join Now
