LOCKDOWN: रसोई गैस की नहीं होगी दिक्कत, इन नंबरों पर करें बुकिंग

बरेली: कोरोना वायरस (Corona Virus) के चलते पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन (Lockdown) कर दिया गया है इस दौरान लोगों को रसोई गैस (kitchen Gas) की कोई परेशानी नहीं होगी क्योंकि इसके लिए एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन कोर कमेटी (LPG Distributors Association Core Committee) की आपात बैठक (Emergency Meeting) में तय हुआ कि गैस
 | 
LOCKDOWN: रसोई गैस की नहीं होगी दिक्कत, इन नंबरों पर करें बुकिंग

बरेली: कोरोना वायरस (Corona Virus) के चलते पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन (Lockdown) कर दिया गया है इस दौरान लोगों को रसोई गैस (kitchen Gas) की कोई परेशानी नहीं होगी क्योंकि इसके लिए एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन कोर कमेटी (LPG Distributors Association Core Committee) की आपात बैठक (Emergency Meeting) में तय हुआ कि गैस की ऑनलाइन बुकिंग (Online Booking) के जरिए ग्राहकों (Customers) को उनके दरवाजे पर ही गैस डिलीवरी (Gas Delivery) की जाएगी। साथ ही जिन लोगों के पास कनेक्शन (Connection) नहीं है उन्हें 5 किलो का एफटीएल सिलेंडर (FTL Cylinder) उपलब्ध कराया जाएगा।
LOCKDOWN: रसोई गैस की नहीं होगी दिक्कत, इन नंबरों पर करें बुकिंग
एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन की बैठक में कोऑर्डिनेटर (Coordinator) ने बताया कि एलपीजी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है लॉकडाउन के विषय में हुई बैठक में जनपद (District) के एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स और एलपीजी उपभोक्ताओं (Consumers) के लिए कुछ एडवाइजरी (Advisory) जारी की गई हैं। साथ ही प्रशासन ने आग्रह किया कि एलपीजी वितरण में आने वाली समस्याओं में गैस वितरकों का सहयोग करें।

गैस ऑनलाइन बुकिंग नंबर
इंडियन गैस-9012554411
भारत गैस- 7718012345
एचपी गैस- 9412623456